Australia in ICC Tournaments: ऑस्ट्रेलिया ने फिर से कमाल कर दिखाया. पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम ने पहली बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. उसने दिल भी तोड़ा तो अरबों भारतीय फैंस का. लंदन में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final-2023) में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रनों के बड़े अंतर से मात दी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियन


लंदन के केनिंगटन ओवल मैदान पर खेले गए WTC फाइनल मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी शुरुआती पारी में 469 रन बनाए जिसके बाद भारत की पारी 296 रन पर खत्म हुई. ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी 8 विकेट पर 270 रन बनाकर घोषित कर दी. फिर 444 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 234 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. 


ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का डंका


ऑस्ट्रेलिया का आईसीसी टूर्नामेंट में डंका बजता है. इसकी साफ गवाही आंकड़े देते हैं. ऑस्ट्रेलियाई पुरुष टीम ने 9वीं बार आईसीसी ट्रॉफी जीती. उसका ये सफर साल 1987 में शुरू हुआ जब पहली बार ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप विजेता बना. इसके बाद उसने 1999, 2003 और 2007 में भी वनडे विश्व कप अपने नाम किया. साल 2006 और 2009 में आईसीसी की चैंपियंस ट्रॉफी जीती. 2015 में फिर वनडे वर्ल्ड कप जीता. साल 2021 में पहली बार टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया और अब टेस्ट फॉर्मेट में भी विश्व विजेता बन गया.


क्या बोले कप्तान पैट कमिंस?


ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जीत के बाद कहा, 'हमने टॉस हारने का पूरा फायदा उठाया. निश्चित रूप से हम भी गेंदबाजी करने जा रहे थे. ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने जिस तरह से पार्टनरशिप की, उसने हमें निश्चिंत कर दिया. हमें पहले दिन ऐसा महसूस हुआ कि हम खेल में टॉप पर हैं. हमने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया. स्कॉट बोलैंड- वह मेरा पसंदीदा खिलाड़ी हैं. सभी खिलाड़ियों ने अपनी भूमिका वास्तव में अच्छी तरह से निभाई.'