Babar Azam: भारत के खिलाफ मैच में बाबर आजम ने बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड, शाहिद अफरीदी के क्लब में हुए शामिल
Babar Azam Record: पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में कप्तान बाबर आजम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
India vs Pakistan ICC T20 World Cup 2022: भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पहला मैच शानदार अंदाज में जीत लिया. भारत की तरफ से हार्दिक पांड्या और विराट कोहली ने शानदार पारियां खेली. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. भारत के खिलाफ कप्तान बाबर आजम ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. आइए जानते हैं, उसके बारे में.
बाबर आजम ने नाम किया ये रिकॉर्ड
भारत के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बुरी तरह से फ्लॉप नजर आ आए. वह बड़ी पारी नहीं खेल पाए. उन्हें स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया और वह बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. इसी के साथ वह टी20 वर्ल्ड कप में गोल्डन डक पर (पहली गेंद) आउट होने वाले दूसरे पाकिस्तानी कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले शाहिद अफरीदी 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ बिना खाता खोले पहली ही गेंद पर रनआउट हो गए थे.
भारतीय टीम ने हासिल की जीत
पाकिस्तान ने टीम इंडिया को जीतने के लिए 160 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से विराट कोहली ने 82 रन और हार्दिक पांड्या ने 40 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 15 रन बनाए. इन बल्लेबाजों की वजह से ही टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रही.
गेंदबाजों ने दिखाया दम
मैच के शुरुआत से ही भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. अर्शदीप सिंह ने अपने चार ओवर के कोटे में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. वहीं, एक साल बाद वापसी करने वाले मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट झटका. वहीं, हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अपने जौहर दिखाए और तीन विकेट हासिल किए.
(ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)