बांग्लादेश के बल्लेबाज ने की शर्मनाक हरकत, क्रिकेट फैन को पीटा
यह प्रकरण पिछले सप्ताह राजशाही डिविजनल नेशनल क्रिकेट लीग के मैच के दूसरे दिन हुआ.
ढाका : बांग्लादेश के बल्लेबाज शब्बीर रहमान पर प्रथम श्रेणी मैच के दौरान प्रशंसक को मारने का आरोप लगा है. इस संबंध में उन्हें सजा मिल सकती है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, यह प्रकरण पिछले सप्ताह राजशाही डिविजनल नेशनल क्रिकेट लीग के मैच के दूसरे दिन हुआ. रिपोर्ट के मुताबिक, पारी में ब्रेक के दौरान एक लड़के ने शब्बीर की तरफ देखकर शोर मचाया. शब्बीर ने मैच के बीच में बाहर जाने के लिए अंपायर से इजाजत मांगी जो उन्हें दे दी गई.
इसके बाद वो लड़के को मारने के लिए साइट स्क्रीन के पीछे गए. माना जा रहा है कि लड़का शब्बीर को जानने वाले एक व्यक्ति के साथ आया था. माना जा रहा है कि इस घटना को होते हुए सबसे पहले रिजर्व अंपायर ने देखा, जिसने इसकी शिकायत मैच रैफरी से की. रैफरी ने फिर बांग्लादेश क्रिकेट संचालन समिति के अध्यक्ष अकरम खान से इसकी शिकायत की. अकरम ने इसे बोर्ड की अनुशासन समिति को सौंप दिया है.
नेहरा ने बताया क्यों दक्षिण अफ्रीका को पहले ही टेस्ट में पानी पिला सकते हैं बुमराह
सब्बीर पर लेवल-4 के उल्लंघन के तहत कार्रवाई होगी. अनुशासन समिति के उपाध्यक्ष शेख सोहेल ने कहा है कि अगर शब्बीर जांच में दोषी पाए जाते हैं तो उन पर कई मैचों का प्रतिबंध लग सकता है और पांच लाख टका का जुर्माना लग सकता है.