Chittorgarh News: चित्तौड़गढ़ जिले के बिजयपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बीती रात मध्यप्रदेश की नीमच मंडी में माल बेचने के बाद पिकअप गाड़ी में सवार होकर घर लौट रहे दो व्यवसाइयों सहित तीन लोगों पर फायरिंग कर दी.
Trending Photos
Chittorgarh News: राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के बिजयपुर थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बीती रात मध्यप्रदेश की नीमच मंडी में माल बेचने के बाद पिकअप गाड़ी में सवार होकर घर लौट रहे दो व्यवसाइयों सहित तीन लोगों पर फायरिंग कर दी.
फायरिंग में चित्तौड़गढ़ के कैलाश नगर का रहने वाला पिनाक अग्रवाल नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे रात 11 बजे पहले बिजयपुर अस्पताल लाया गया. इसके बाद उसे चित्तौड़गढ़ ज़िला अस्पताल लाया गया, जहां ट्रॉमा वार्ड में इलाज के बाद वहां से उदयपुर और फिर अहमदाबाद रैफर कर दिया गया. घटना बीती रात साढ़े 8 बजे बिजयपुर थाना क्षेत्र में पालछा और अमरपुरा गांव के बीच की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंः राजस्थान में ठंड आने से पहले छाया घना कोहरा, कड़ाके की सर्दी पड़ने का अलर्ट जारी
पिकअप सवार चश्मदीद युवक काव्यांश ने बताया कि वो अपने साथी पिनाक और ड्राइवर के साथ नीमच मंडी में लसन, डोडा पोस्त और चिया जींस बेच कर आ रहे थे. गाड़ी में करीब 3 से 4 लाख रुपये उनके पास रखे थे. पालछा और अमरपुरा के बीच बिना नंबर की बोलेरो सवार अज्ञात बदमाशों ने लूट की नीयत से उनकी पिकअप के आगे अपनी गाड़ी लगा कर रास्ता रोक लिया, और जैसे ही सामने से दो फायर किए कैबिन में बैठे लोगों ने नीचे झुककर अपनी जान बचाई.
इसके बाद बदमाशों ने खलासी साइड का दरवाजा खोलने की कोशिश की. नाकाम रहने पर साइड से एक और फायर किया, जिससे पिनाक के कूल्हे पर गोली जा लगी तभी व्यवसाइयों ने सड़क के साइड से पिकअप गाड़ी को दौड़ाकर बदमाशों से अपनी जान बचाई.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan live News: पहले तमाचा, फिर हंगामा और तमाशा अब नरेश मीणा अंडर अरेस्ट
घटना की जानकारी मिलने पर चित्तौड़गढ़ ग्रामीण डिप्टी एसपी शिव प्रकाश टेलर मौके पर पहुंचे और पीड़ितों के बयान लेकर रात को ही बदमाशों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग इलाकों में नाकाबंदी करवा दी.