रिटर्न ऑफ किंग... ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दिखा कोहली का क्रेज, सीरीज से पहले ही बनाया जबरदस्त माहौल
Advertisement
trendingNow12514125

रिटर्न ऑफ किंग... ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दिखा कोहली का क्रेज, सीरीज से पहले ही बनाया जबरदस्त माहौल

ऑस्ट्रेलिया के तमाम बड़े-बड़े अखबारों और मैग्जींस के फ्रंट पेज पर विराट कोहली का दबदबा देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली के आने से लेकर उनके प्रैक्टिस सेशन तक क्या-क्या हुआ यह कंगारू मीडिया में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. विराट कोहली के रिकॉर्ड्स, प्रोमो और स्टाइल के बारे में हर एक छोटी-छोटी बात ऑस्ट्रेलियाई अखबारों और मैग्जींस के फ्रंट पेज पर छप रही है.

रिटर्न ऑफ किंग... ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दिखा कोहली का क्रेज, सीरीज से पहले ही बनाया जबरदस्त माहौल

कंगारुओं की धरती पर जाकर क्रिकेट खेलना आसान नहीं है. मैदान पर स्लेजिंग से लेकर माइंड गेम और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का दबाव किसी भी मेहमान टीम के लिए आसान नहीं रहता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की हाई प्रोफाइल बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बाकी रह गया है. पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में 22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में विराट कोहली को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में दिखा कोहली का क्रेज

ऑस्ट्रेलिया के तमाम बड़े-बड़े अखबारों और मैग्जींस के फ्रंट पेज पर विराट कोहली का दबदबा देखने को मिल रहा है. ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली के आने से लेकर उनके प्रैक्टिस सेशन तक क्या-क्या हुआ यह कंगारू मीडिया में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. विराट कोहली के रिकॉर्ड्स, प्रोमो और स्टाइल के बारे में हर एक छोटी-छोटी बात ऑस्ट्रेलियाई अखबारों और मैग्जींस के फ्रंट पेज पर छप रही है. पांच मैचों की हाई प्रोफाइल बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जबरदस्त माहौल बनाया हुआ है.

सीरीज से पहले ही बनाया जबरदस्त माहौल

ऐसा माना जा रहा है कि संभवत: यह विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में आखिरी टेस्ट दौरा हो सकता है, ऐसे में कंगारू मीडिया जगत में उन्हें फेयरवेल देने की तैयारियों का जिक्र किया जा रहा है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से लेकर पूर्व कंगारू क्रिकेटर्स खासतौर पर विराट कोहली की चर्चा कर रहे हैं. ऐसा इसलिए, क्योंकि विराट कोहली की भारत में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया में भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली की फैन फॉलोइंग का सबसे बड़ा कारण है, अतीत में कंगारुओं की धरती पर किया गया उनका प्रदर्शन.

ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरा बन सकते हैं विराट कोहली

विराट कोहली भले ही अपनी बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की इस बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में रनों की बरसात कर सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर विराट कोहली का बल्ला जमकर बोलता है. विराट कोहली अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दिला सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैचों में खेलते हुए विराट कोहली का रिकॉर्ड बेहतरीन है. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 टेस्ट मैच खेले हैं. विराट कोहली ने इस दौरान 54.08 की शानदार औसत से 1352 रन बनाए हैं. विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट मैचों में 6 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं.

Trending news