Trending Photos
Niva Bupa Listing: इंश्योरेंस सेक्टर की ओर और बड़ी कंपनी ने शेयर बाजार में दस्तक दे दी है. आईपीओ के बाद आज Niva Bupa की शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई. शेयर बाजार में लिस्ट होते ही Niva Bupa के निवेशकों को फायदा कराया. जिन निवेशकों के पास शेयर हैं उन्हें पहले दिन ही लाभ हुआ है .
नीवा बूपा की लिस्टिंग
निवा बूपा का शेयर छह प्रतिशत की बढ़त के साथ आज बाजार में सूचीबद्ध हुआ. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड का शेयर अपने निर्गम मूल्य 74 रुपये के मुकाबले छह प्रतिशत की बढ़त के साथ बाजार में लिस्ट हुआ. इसका पहले नाम मैक्स बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी था. बीएसई पर शेयर छह प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.50 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. बाद में यह 9.37 प्रतिशत चढ़कर 80.94 रुपये पर पहुंच गया.
एनएसई पर यह निर्गम मूल्य से 5.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.14 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ. कंपनी का बाजार मूल्यांकन 14,069.93 करोड़ रुपये रहा. निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को सोमवार को बोली के अंतिम दिन तक 1.80 गुना अभिदान मिला था. आईपीओ 800 करोड़ रुपये के नए शेयर और 1,400 करोड़ रुपये तक की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का संयोजन था. इसके लिए 70-74 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया गया था.
कंपनी ने पहले 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही थी, हालांकि बाद में उसने निर्गम का आकार घटा दिया. बीमा कंपनी में बूपा सिंगापुर होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की 62.19 प्रतिशत, जबकि फेटल टोन एलएलपी की 26.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इनपुट- भाषा