चैंपियंस ट्रॉफी पर घमासान, भारत ने किया मना तो आईसीसी ने उठाया बड़ा कदम, पाकिस्तान को लगा शॉक
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी.
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. उसने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) को इस बात की जानकारी दे दी है. इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) में हाहाकार मच गया है. अब तक शेड्यूल का ऐलान नहीं हो पाया है. अब उसे आईसीसी ने भी एक बड़ा झटका दे दिया है.
लाहौर में होने वाला कार्यक्रम रद्द
आईसीसी ने आगामी चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़े एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम को रद्द करने का फैसला किया है. यह कार्यक्रम 11 नवंबर को लाहौर में होने वाला था. इस इवेंट को कैंसिल करने के पीछे भारत के फैसले को बताया जा रहा है. टूर्नामेंट का आयोजन 19 फरवरी से 19 मार्च तक होना है. आईसीसी किसी भी बड़े टूर्नामेंट का शेड्यूल 3 महीने पहले जारी कर देता है. अब देखना है कि चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल कब रीलीज होता है.
भारत के कारण इवेंट हुआ कैंसिल?
ICC का इरादा 11 नवंबर के कार्यक्रम से टूर्नामेंट की शुरुआत करने का था, लेकिन भारत के पाकिस्तान यात्रा की अनिश्चितता के कारण इन योजनाओं को स्थगित कर दिया गया है. यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है. एक ICC अधिकारी ने पुष्टि की है कि शेड्यूल अभी भी मेजबान पाकिस्तान और अन्य भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा में है. आईसीसी के अधिकारी ने क्रिकबज को बताया, ''शेड्यूल की पुष्टि नहीं हुई है. हम अभी भी मेजबान और भाग लेने वाले देशों के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल पर चर्चा कर रहे हैं. एक बार पुष्टि होने के बाद हम अपने सामान्य चैनलों के माध्यम से घोषणा करेंगे.''
ये भी पढ़ें: IPL Auction 2025 Explained: इस बार आईपीएल ऑक्शन में नया क्या? पैसा-स्लॉट और RTM...यहां जानिए सबकुछ
यूएई में खेल सकता है भारत
चैंपियंस ट्रॉफी को मूल रूप से पाकिस्तान के कई शहरों में आयोजित करने की योजना है. लाहौर, रावलपिंडी और कराची को इसके लिए तैयार किया जा रहा है. बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम को पाकिस्तान भेजने के लिए सरकार से मंजूरी नहीं मिलने की सूचना देने के बाद टूर्नामेंट के लिए हाइब्रिड मॉडल की संभावना बढ़ गई है. इस व्यवस्था में कुछ मैचों को यूएई में कराया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 9 चौके, 6 छक्के...IPL ऑक्शन से पहले विस्फोटक बल्लेबाज ने शतक ठोक मचाया हड़कंप, पछता रही होगी KKR की टीम
पीसीबी ने क्या कहा?
पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने भारत की भागीदारी को लेकर आधिकारिक चर्चा न होने पर अपनी निराशा व्यक्त की है. उन्होंने कहा, ''उन्हें (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अगर कोई समस्या है तो हमें लिखित रूप में देनी चाहिए. आज तक हमने किसी हाइब्रिड मॉडल पर बात नहीं की है, लेकिन हम इस पर बात करने को तैयार हैं." भारतीय टीम 20 फरवरी को बांग्लादेश, 28 को न्यूजीलैंड और 1 मार्च को पाकिस्तान से मैच खेल सकती है. अभी इन मैचों को लाहौर में कराने की उम्मीद है, लेकिन भारतीय टीम अगर पाकिस्तान नहीं जाती है तो ये मुकाबले यूएई में हो सकते हैं.