David Warner Oman Dressing Room Video : ऑस्ट्रेलिया और ओमान के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 10वां मुकाबला खेला गया. बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में हुए इस मुकाबले में डेविड वॉर्नर के साथ गजब हो गया. ऑस्ट्रेलिया का यह विस्फोटक बल्लेबाज आउट होने के बाद ओमान के ड्रेसिंग रूम में जाने लगा.  हालांकि, आधी सीढ़ियां चढ़कर वह वापस लौटे और अपने ड्रेसिंग रूम में गए.  इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. यूजर्स भी जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वॉर्नर का वीडियो वायरल


इस मुकाबले में पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन का स्कोर बोर्ड पर लगाया. डेविड वॉर्नर ने ओपनिंग करते हुए 51 गेंदों में 56 रन की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. उन्हें ओमान के गेंदबाज कलिलमुल्लाह ने कैच आउट कराया. आउट होने के बाद वॉर्नर जब पवेलियन लौटे तो वह ओमान के ड्रेसिंग रूम में जाने लगे, लेकिन बीच में उनकी तरफ किसी ने इशारा किया, फिर वह वापस अपने ड्रेसिंग रूम की ओर बढे़.



स्टोइनिस का आया तूफान


एक समय ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई थी. टीम के 3 विकेट 50 रन पर गिर गए थे. इसके बाद वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस ने पारी को संभालते हुए टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया. स्टोइनिस के बल्ले से तूफानी पारी देखने को मिली. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने 186 के स्ट्राइक रेट से 36 गेंदों में नाबाद 67 रन ठोके. इस पारी में 6 छक्के और 2 चौके शामिल रहे. ट्रेविड हेड (12 रन) और ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप (0) रहे.


T20 इंटरनेशनल मैचों में AUS के लिए चौथे विकेट या उससे कम के लिए सबसे बड़ी साझेदारी


161 रन - डेविड वॉर्नर और ग्लेन मैक्सवेल बनाम दक्षिण अफ्रीका, जोहान्सबर्ग, 2016
102 रन - डेविड वॉर्नर और मार्कस स्टोइनिस बनाम ओमान, बारबाडोस, 2024
99* रन - ग्लेन मैक्सवेल और पीटर हैंड्सकॉम्ब बनाम भारत, बेंगलुरु, 2019
93 रन - शेन वॉटसन और ट्रैविस हेड बनाम भारत, सिडनी, 2016
84* रन - डेविड वारॉनर और एडम वोजेस बनाम श्रीलंका, सिडनी, 2013