Dawid Malan Retirement : इंग्लैंड क्रिकेट टीम के विस्फोटक बल्लेबाज और टी20 इंटरनेशनल में नंबर-1 रह डेविड मलान ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. उन्होंने 37 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट खेले हैं. मलान आखिरी बार नवंबर 2023 में इंग्लैंड के लिए खेलते हुए नजर आए थे. हाल ही में वह इंग्लैंड में खेले गए मेंस हंड्रेड टूर्नामेंट का भी हिस्सा रहे. वह इस टूर्नामेंट में ओवल इन्विंसिबल टीम का हिस्सा थे, जो विजेता बनी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तीनों फॉर्मेट में ठोका शतक


इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट, 30 वनडे और 62 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाले डेविड मालन देश के लिए केवल उन दो पुरुष बल्लेबाजों (जोस बटलर के साथ) में से एक हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में शतक बनाए हैं. हालांकि, पिछले साल भारत में हुए 50 ओवर के वर्ल्ड कप के बाद से वह इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी व्हाइट-बॉल सीरीज से बाहर होने के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने आखिरी बार भारत की मेजबानी में हुए 2023 वर्ल्ड कप के दौरान इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया था और टीम के लिए 9 मैचों में 404 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर रहे. उन्होंने 44.48 की औसत के साथ एक शतक और दो अर्धशतक भी जमाया.


ऐसा रहा करियर


मलान ने इंग्लैंड के लिए 22 टेस्ट मैच खेले, जिसमें 1 शतक और 9 अर्धशतकों के साथ 1074 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर 146 रन रहा. वहीं, वनडे फॉर्मेट में उन्होंने 30 मैच खेलते हुए 1450 रन बनाए. इस फॉर्मेट में उन्होंने 6 शतक और 7 अर्धशतक भी बनाए. बेस्ट स्कोर 140 रन रहा. टी20 इंटरनेशनल मैचों में मलान ने 62 मैच खेले. इस फॉर्मेट में उन्होंने 1892 रन बनाए, जिसमें 1 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं. 103 रन उनका टी20 इंटरनेशनल में बेस्ट स्कोर रहा. 


2017 में किया डेब्यू


2017 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने टी20I डेब्यू पर 44 गेंदों पर 78 रनों की पारी खेलकर खुद को साबित करने वाले मलान अगले साल एशेज दौरे पर चमके. यहां उन्होंने पर्थ में जॉनी बेयरस्टो के साथ साझेदारी करते हुए 227 गेंदों पर 140 रन की अपनी एकमात्र टेस्ट शतकीय पारी खेली. हालांकि, टी20I में घातक बल्लेबाजी से उन्होंने अपना नाम बनाया. 


बने नंबर-1 टी20 बल्लेबाज 


सितंबर 2020 में मलान T20I क्रिकेट के लिए ICC की बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गए. यह ऐसी उपलब्धि रही, जिसे वह जीवन भर याद रखेंगे. वह 2022 में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप विजेता भी थे. हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ मैदान में अपनी कमर में चोट लगने के बाद वह नॉक-आउट स्टेज मुकाबलों से चूक गए थे.