India vs Australia 1st Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) का आगाज 24 घंटे बाद हो जाएगा. लेकिन इससे पहले टीम इंडिया में इंजरी कंसर्न ने फैंस की टेंशन बढ़ा दी थी. अब 22 नवंबर को शुरू हो रहे पर्थ टेस्ट से पहले बीसीसीआई ने बड़ा ऐलान किया है. इंजर्ड शुभमन गिल के स्थान पर टीम में नए खिलाड़ी को मौका मिला. युवा देवदत्त पडिक्कल को स्क्वाड में शामिल किया गया है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू में बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BCCI ने शेयर किया पोस्ट


भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी. देवदत्त पडिक्कल ने टीम इंडिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. उस मैच में उन्होंने 65 रन की दमदार पारी खेली थी. हाल ही में पडिक्कल ने इंडिया ए की तरफ से खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ बेहतरीन बैटिंग की. प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला है. पडिक्कल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 36, 88, 26 और 1 का स्कोर किया. अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें भारतीय टीम की प्लेइंग-XI में मौका मिलता है या नहीं.


शुभमन गिल के अंगूठे में लगी चोट


प्रैक्टिस के दौरान भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी इंजरी का शिकार हुए. इस लिस्ट में शुभमन गिल का भी नाम था. उनके अंगूठे में गहरी चोट देखने को मिली, जिसके चलते पर्थ टेस्ट से बाहर हो सकते हैं. तेज गेंदबाज खलील अहमद को चोट के चलते स्वदेश लौटना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल के आंकड़े बेहतरीन हैं, ऐसे में सवाल ये है कि गिल की जगह प्लेइंग-XI में 3 नंबर पर बैटिंग कौन करेगा. 



बुमराह की प्लेइंग-XI तैयार


रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में जसप्रीत बुमराह के हाथों में टीम की कमान होगी. उन्होंने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया कि उनकी टीम की प्लेइंग-XI तैयार है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'पहले टेस्ट के लिए हमने प्लेइंग XI तैयार कर ली है. लेकिन इसके लिए आपको सुबह तक का इंतजार करना पड़ेगा. कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है. रोहित अलग हैं और विराट भी अलग थे लेकिन मेरी अपनी शैली है. मैं इसे किसी पद के रूप में नहीं देख रहा हूं, मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है.'