Dhanashree Verma Selfie with Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में जीत से आगाज किया. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने सुपर-12 राउंड के अपने पहले मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेले गए इस मुकाबले में स्पिनर युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला था, लेकिन उनकी पत्नी धनश्री वर्मा की सेल्फी में वह मैच के बाद नजर आए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीत के बाद खूब हुई मस्ती


पाकिस्तान पर जीत का जश्न भारतीय खिलाड़ियों ने जमकर मनाया. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि रोहित एंड कंपनी ने टीम होटल में पूरी रात मस्ती की. अब खिलाड़ियों को सिडनी जाना है जहां गुरुवार 27 अक्टूबर को भारतीय टीम का सामना नीदरलैंड से होगा. यह भारतीय टीम का सुपर-12 राउंड का दूसरा मैच होगा. भारत की प्लेइंग-XI में रविवार को हुए मुकाबले में बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल को मौका दिया गया था. 


धनश्री की सेल्फी में दिखे चहल


अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल भले ही पाकिस्तान के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं थे, लेकिन मुकाबले के बाद वह फ्लाइट में नजर आए. चहल की पत्नी धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक सेल्फी शेयर की है. इसमें वह अपने पति चहल के साथ फ्लाइट सीट में बैठी नजर आ रही हैं. धनश्री ने फोटो पर 'सिडनी' लिखा हुआ है. भारतीय टीम को टी20 वर्ल्ड कप का अपना दूसरा मैच सिडनी में ही खेलना है. 



मेलबर्न में भारत की शानदार जीत


मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में रविवार को खेले गए सुपर-12 राउंड के मैच में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट पर 159 रन बनाए. शान मसूद ने 52 जबकि इफ्तिखार अहमद ने 51 रन का योगदान दिया. भारतीय टीम ने 6 विकेट खोकर अंतिम गेंद पर लक्ष्य हासिल किया. विराट कोहली ने नाबाद 82 जबकि हार्दिक पंड्या ने 40 रन बनाए. पेसर अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट झटके. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर