मुंबई में भारी बारिश से डीवाई पाटिल स्टेडियम को भारी नुकसान, देखिए तस्वीरें
मुंबई की भारी बारिश और तेज हवाओं ने नेरूल स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम की छत के ज्यादातर हिस्सों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
नवी मुंबई: नवी मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में हुई भारी बारिश के कारण यहां नेरूल में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम (DY Patil Stadium) को भारी नुकसान पहुंचा है. नवी मुंबई पुलिस के आयुक्त संजय कुमार (Sanjay Kumar) ने ट्वीट किया, ‘प्रतिष्ठित स्टेडियमों में से एक डीवाई पाटिल स्टेडियम को नुकसान पहुंचा है.’
पुलिस आयुक्त ने नुकसान की तस्वीर भी डाली. नेरूल पुलिस थाने के एक कर्मचारी ने बताया कि बारिश और तेज हवा से स्टेडियम को नुकसान पहुंचा. तस्वीरें सामने आने पर कई क्रिकेट फैंस ने अफसोस जताया है. ये स्टेडियम बेहद ऐतिहासिक है. इसका उद्घाटन 4 मार्च 2008 को हुआ था. ये कई आईपीएल मैच का गवाह बना है. इस स्टेडियम ने आईपीएल 2008 और 2010 के फाइनल की मेजबानी की थी.
यहां क्रिकेट के अलावा फुटबॉल मैच भी खेला जाता है. ये जगह आईएसएल की टीम मुंबई सिटी फुटबॉल क्लब का होम ग्राउंड है, यहां 9 टेनिस हार्ड कोर्ट, 4 इंडोर बैडमिंटन कोर्ट और ओलंपिक की तैयारियों के लिए स्वीमिंग पूल भी मौजूद है. इस स्टेडियम में करीब 55 हजार लोग एक साथ बैठकर मैच का आनंद उठा सकते हैं.
(इनपुट-भाषा)
LIVE TV