ENG vs AUS: इंग्लैंड ने टी-20 सीरीज का किया जीत से आगाज, ऑस्ट्रलिया को 2 रन से मिली मात
ऑस्ट्रेलिया के हाथ से फिसला पहला टी-20 मैच, इंग्लैंड ने 2 रन से दी शिकस्त, डेविड मलान को शानदार बल्लेबाजी के लिए `मैन ऑफ द मैच` चुना गया.
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में कंगारुओं को 2 रन से हार का सामना करना पड़ा. साउथैम्पटन में मार्च के बाद यह पहला मौका था जब ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर उतरी. मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट खोकर 162 रन बनाए, जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना सकी. इसी के साथ 3 टी-20 मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 1-0 से आगे
इंग्लैड की ओर से बल्लेबाजी करते हुए डेविड मलान ने 66 रन की पारी खेली वहीं जोस बटलर ने 44 रन का योगदान दिया. इसके अलवा इंग्लैंड की ओर से आउट होने वाले 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. कंगारूओं के लिए एश्टन एगर, रिचर्डसन और ग्लेन मैक्सवेल ने दो-दो विकेट चटकाए.
163 रनों का पीछे करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को शुरुआत शानदर मिली. डेविड वॉर्नर और अरोन फिंच ने पहले विकेट के लिए 98 रन जोड़. वॉर्नर के बल्ले से 58 रनों निकले वहीं फिंच ने 46 रन बनाए. ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक वक्त पर 36 गेंदों में 39 रनों की जरूरत थी और उसके 9 विकेट सुरक्षित थे, लेकिन आखिरी ओवर मेजबान इंग्लैंड ने 2 रन से मैच अपने नाम कर किया. डेविड मलान को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया. बता दे कि सीरीज का दूसरा मैच 6 सितंबर को खेला जाएगा.
LIVE TV