Gautam Gambhir: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के नए हेड कोच के लिए आवेदन मंगाए हैं. इसके लिए अप्लाई करने की आखिरी डेट आईपीएल फाइनल के एक दिन बाद यानी 27 मई है. मौजूद हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल आगामी टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के साथ ही समाप्त हो जाएगा. अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि भारतीय टीम के अगले हेड कोच की जिम्मेदारी किसे मिलती है.. इस बीच गौतम गंभीर का नाम सामने आया है. ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक गंभीर, जो वर्तमान में आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर हैं, से बीसीसीआई ने संपर्क किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

KKR के मेंटर हैं गंभीर


42 वर्षीय गंभीर को इंटरनेशनल या घरेलू स्तर पर कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है. वह दो आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए कोचिंग स्टाफ के इंचार्ज रहे हैं. वह आईपीएल 2022 और 2023 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के मेंटर रह चुके हैं. उन्होंने 2024 सीजन के लिए केकेआर में शामिल का फैसला किया. उनकी मेंटरशिप में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मैजूदा सीजन में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही. केकेआर की टीम फिलहाल 19 अंकों के साथ टॉप पर है.


वर्ल्ड कप विनिंग टीम का रहे हिस्सा


गंभीर 2007 में भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम और 2011 में वनडे वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने 2011 से 2017 तक सात आईपीएल सीज़न के लिए केकेआर की कप्तानी भी की, जिसमें उन्होंने दो बार केकेआर को खिताब भी जिताया उनकी कप्तानी में केकेआर पांच बार प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही. वहीं, 2012 और 2014 में दो खिताब जीते. इसके अलावा 2014 में बंद हुई चैंपियंस लीग टी20 के फाइनल में भी केकेआर गंभीर की कप्तानी में ही पहुंची थी.


BCCI ने मांगे हैं आवेदन


पिछले हफ्ते, बीसीसीआई ने एक भारत के पुरुष टीम के हेड कोच के पद के लिए आवेदन मांगे थे. बीसीसीआई ने कहा, 'यह नौकरी जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन साल की अवधि के लिए तीनों फॉर्मेट के लिए है.' बता दें कि द्रविड़ ने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत के हेड कोच के रूप में अपना दो साल का कार्यकाल शुरू किया था. उनका कार्यकाल पिछले साल नवंबर में 2023 वनडे वर्ल्ड कप के बाद समाप्त होने वाला था, लेकिन वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप के अंत तक बढ़ाने के लिए सहमत हुए, जो जून में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा.