हरभजन सिंह ने एक कंपनी पर लगाया 4 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप, मामले की FIR दर्ज
हरभजन ने एक बिजनेसमैन को 4 कराड़ रुपये दिए थे, जो उन्हें बकाया लौटा नहीं रहा है, जबकि व्यवसायी का कहना है कि उसने सारे पैसे लौटा दिए हैं.
चेन्नई: ग्रेटर चेन्नई पुलिस ने भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) द्वारा एक पार्टनरशिप फर्म के खिलाफ चार करोड़ रुपये का भुगतान न करने की शिकायत को लेकर जांच शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को आईएएनएस से कहा, 'एफआईआर दर्ज कर ली गई है. केस सीनियर पुलिस अधिकारी को सौंप दिया गया है.' यह मामला तब सामने आया जब एक साझेदार, जी. महेश जो एक रियल्टर है, ने पुलिस द्वारा समन भेजे जाने परे मद्रास हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दाखिल की थी.
यह भी पढ़ें-IPL 2020: प्रैक्टिस के दौरान धोनी ने लगाया शानदार शॉट, वीडियो वायरल
26 अगस्त को हरभजन सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने ऑरा मेगा नाम की फर्म को 2015 में चार करोड़ रुपये दिए थे. लोन के ब्याज के लिए दिया गया चेक बाउंस हो गया. यह फर्म रियल स्टेट व्यापार में है. महेश ने कहा कि उन्हें हरभजन से लोन तब मिला था जब उन्होंने जमानत के तौर पर जमीन रखी थी और उन्होंने कहा कि सारे पैसा चुका दिया गया है.
गौरतलब है कि हरभजन सिंह निजी कारणों से आईपीएल 2020 में शामिल नहीं हो पाएंगे, उनके अलावा सुरेश रैना भी यूएई से भारत वापस लौट गए हैं, ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मुश्किलें पैदा हो गई हैं. हरभजन ने साल 2018 के आईपीएल में सीएसके को खिताब दिलाने में अहम योगदान दिया था.
(इनपुट-आईएएनएस)