नई दिल्ली: जब 8 सितंबर को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान किया गया तो हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का नाम देखकर किसी को हैरानी नहीं हुई, लेकिन उनके बडे भाई क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को भारतीय स्क्वाड में जगह नहीं दी गई.


IPL का 'भाईचारा' T20 WC में नहीं दिखेगा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) अपने छोटे भाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के साथ 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम में खेलते हैं. दोनों ही टॉप लेवल के ऑलराउंडर्स हैं, लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2021 को लेकर बीसीसीआई (BCCI) ने क्रुणाल पर भरोसा नहीं जताया.
 




इन 5 खिलाड़ियों ने काटा पत्ता


टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया (Team India) के 15 सदस्यीय स्क्वाड में स्पिनर्स के तौर पर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja), अक्षर पटेल (Axar Patel), राहुल चाहर (Rahul Chahar) और वरुण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) पर दांव खेला है. 


यह भी पढ़ें-  'टीम इंडिया पर उंगली उठाना बंद करो', पीटरसन ने अंग्रेजों को दी अपने गिरेबां में झांकने की सलाह



क्रुणाल का टी-20 इंटरनेशनल करियर


क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने अब तक 19 टी-20 इंटरनेशल मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 36.93 की औसत और 8.10 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट हासिल किए हैं इस दौरान 4/36 उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर रहा. बल्लेबाजी की बात करें तो क्रुणाल ने 24.80 के एवरेज और 130.52 की स्ट्राइक रेट से कुल 126 रन बनाए हैं.
 




क्रुणाल का आईपीएल करियर


क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) ने आईपीएल (IPL) में अब तक 78 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 33.38 की औसत और 7.28 की इकॉनमी रेट से 49 विकेट हासिल किए हैं. बल्लेबाजी में उन्होंने 23.91 के एवरेज और 141.38 की स्ट्राइक रेट से 1,100 रन अपने नाम किए. इस दौरान उनका सर्वाधिक निजी स्कोर 86 रन रहा.
 



क्रुणाल को करना होगा इंतजार


रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा को तजुर्बे का फायदा मिला, ये दोनों अच्छे ऑलराउंडर्स हैं. वहीं अक्षर पटेल , राहुल चाहर को लेकर टीम भविष्य के बारे में सोच रही है. वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी में विविधता है इसलिए वो औरों से अलग हैं. ऐसे में क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) को आगे की तैयारी करनी चाहिए क्योंकि उनमें टैलेंट की कोई कमी नहीं है.




 


टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम


विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी.


स्टैंडबाय: श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर और दीपक चाहर


कोच: रवि शास्त्री. 


मेंटर: एमएस धोनी.