पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इंग्लिश फैंस को दक्षिण अफ्रीकी के दौरे (South Africa Tour) की याद दिलाई है जिसे पिछले साल ईसीबी (ECB) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को दिखते हुए रद्द कर दिया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) से पीछे हटने पर टीम इंडिया (Team India) की काफी आलोचना की जा रही है. इंग्लिश फैंस से लेकर ब्रिटिश मीडिया तक बीसीसीआई (BCCI) पर निशाना साध रही है. इस बीच केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने आलोचकों को आईना दिखाया है.
पीटरसन ने दिखा अंग्रेजों को आईना
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इंग्लिश फैंस को खुद की टीम का दक्षिण अफ्रीकी दौरा (South Africa Tour) याद दिलाया है, जो पिछले साल ईसीबी (ECB) ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खतरे को दिखते हुए रद्द कर दिया था.
यह भी पढ़ें- बुमराह जैसा 'यॉर्कर किंग' नहीं खेल पाएगा टी-20 वर्ल्ड कप 2021, इन 3 प्लेयर्स ने काटा पत्ता
'टीम इंडिया पर उंगली न उठाएं'
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, 'इंग्लैंड (England) ने भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के खौफ से दक्षिण अफ्रीका के टूर को बीच में छोड़ दिया था और इसका काफी बड़ा खामियाजा दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट (Cricket South Africa) को उठाना पड़ा था, इसलिए उंगली न उठाएं!'
England left the tour of SA for Covid scares & cost CSA plenty, so don’t go pointing fingers!
— Kevin Pietersen (@KP24) September 10, 2021
जब अंग्रेजों ने रद्द किया विदेशी दौरा
साल 2020 में पूरी दुनिया कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के खतरे का सामना कर रही थी, उसी साल दिसंबर में इंग्लिश टीम दक्षिण अफ्रीकी टूर (South Africa Tour) पर गई थी. तब इंग्लैंड के 2 खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद अंग्रेजों ने वो दौरा रद्द कर दिया था. इसको लेकर ईसीबी (ECB) की काफी आलोचना हुई थी.