Kevin Pietersen ने अंग्रेजों को दी अपने गिरेबां में झांकने की सलाह, कहा- 'Team India पर उंगली उठाना बंद करो'
topStories1hindi983647

Kevin Pietersen ने अंग्रेजों को दी अपने गिरेबां में झांकने की सलाह, कहा- 'Team India पर उंगली उठाना बंद करो'

पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इंग्लिश फैंस को दक्षिण अफ्रीकी के दौरे (South Africa Tour) की याद दिलाई है जिसे पिछले साल ईसीबी (ECB) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को दिखते हुए रद्द कर दिया था.

Kevin Pietersen ने अंग्रेजों को दी अपने गिरेबां में झांकने की सलाह, कहा- 'Team India पर उंगली उठाना बंद करो'

नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें टेस्ट (IND vs ENG 5th Test) से पीछे हटने पर टीम इंडिया (Team India) की काफी आलोचना की जा रही है. इंग्लिश फैंस से लेकर ब्रिटिश मीडिया तक बीसीसीआई (BCCI) पर निशाना साध रही है. इस बीच केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने आलोचकों को आईना दिखाया है.


लाइव टीवी

Trending news