क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में एक ओवर में 36 रनों का स्कोर तो कई बार देखने को मिला है, लेकिन क्या एक ओवर में 55 रन भी बन सकते हैं? ये सवाल हैरान करने वाला है लेकिन ऐसा हो चुका है और इसे साकार करने वाले खिलाड़ी का नाम है एलेक्स हेल्स (Alex Hales). इंग्लैंड का ये धाकड़ बल्लेबाज इन दिनों यूएई में हो रहे इंटरनेशनल लीग टी20 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के कारण चर्चा में है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्स ने इंटरनेशनल लीग टी-20 में 4 मैच खेले हैं और इन 4 मैचों में 119 की औसत से 356 रन ठोक डाले हैं. इतना ही नहीं वो यूएई में हो रहे टी-20 लीग में सेंचुरी लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. हेल्स ने टी-20 लीग की अपनी चार पारियों में एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं.


स्ट्राइक रेट भी कमाल का


इन पारियों में इस तूफानी बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट भी कमाल का रहा है. उन्होंने 166 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए टी-20 लीग में 33 चौके और 15 छक्के लगाए हैं. यानी हेल्स ने 222 रन सिर्फ बाउंड्री से बटोरे हैं. यूएई में खेले जा रहे लीग के चार मैचों में उन्होंने क्रमश: 83, 64, 110 और 99 रनों की पारी खेली है.


एक ओवर में जड़ी थी 9 बाउंड्री


ये वही हेल्स हैं जिनके नाम एक ओवर में 55 रन बनाने का रिकॉर्ड है. एक घरेलू टूर्नामेंट में उन्होंने एक ओवर में 8 छक्के और एक चौका जड़ा था. दरअसल, इस ओवर में गेंदबाज ने तीन गेंद नो बॉल फेंकी थी. ऐसे में उन्होंने एक ओवर में 55 रन बना डाले थे.


 


हेल्स इंग्लैंड के खतरनाक बल्लेबाजों में से एक हैं. उन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत के खिलाफ दमदार पारी खेली थी. इस मैच में उन्होंने कप्तान जोस बटलर के साथ मिलकर अपनी बल्लेबाजी के दम पर भारत को 10 विकेट से हरा दिया था.


 भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं