IND vs PAK T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान के बीच 9 जून को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भिड़ंत होनी है. इससे पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर सामने आई है. टीम के स्टार ऑलराउंडर इमाद वसीम ओपनिंग मैच का हिस्सा नहीं होंगे. कप्तान बाबर आजम ने इसकी पुष्टि की. पाकिस्तान की टीम 6 जून को टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. ओपनिंग मैच में उसका सामना अमेरिका से है. इस मुकाबले से इमाद वसीम का बाहर होना एक बड़ा झटका है. हालांकि, बाबर आजम ने उनके बारे में अपडेट देते हुए बताया कि वह ओपनिंग मैच के अलावा टूर्नामेंट के बाकी मैचों का हिस्सा होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल


बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड दौरे पर 4 मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलने गई थी. इस सीरीज के बीच में ही ऑलराउंडर इमाद वसीम प्रैक्टिस करते समय इंजर्ड हो गए थे. उनकी पसली में दर्द उठा था, जिसके बाद स्कैन के लिए ले जाय गया. हालांकि, उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने की उम्मीद थी, लेकिन अब कप्तान बाबर आजम ने पहले मैच से बाहर होने की जानकारी दी है.


क्या बोले बाबर आजम?


मेजबान अमेरिका के खिलाफ पाकिस्तान के ओपनिंग मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए बाबर ने कहा, 'इमाद वसीम को साइड स्ट्रेन हुआ है. हालांकि, पहल से काफी सुधार है. हमारी बातचीत हुई है मेडिकल पैनल से तो मेरी ख्याल से अगले मुकाबले के लिए नहीं, लेकिन बाकी मुकाबलों के लिए वह मौजूद होंगे.' बाबर आजम ने इमाद के ओपनिंग मैच से बाहर होने के सवाल पर 'हां' कहा.


पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड  


बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान.