IND vs AUS: पर्थ से फैंस के लिए आई खुशखबरी, टीम इंडिया का दिग्गज बैटर हुआ फिट, पर्थ टेस्ट में करेगा ओपनिंग!
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को शुरू होगी. उससे पहले टीम इंडिया के लगातार टेंशन वाली कई खबरें आई हैं. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के अंगूठे में चोट लग गई है और उनका पहले मुकाबले में खेलना मुश्किल है.
IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को शुरू होगी. उससे पहले टीम इंडिया के लगातार टेंशन वाली कई खबरें आई हैं. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के अंगूठे में चोट लग गई है और उनका पहले मुकाबले में खेलना मुश्किल है. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा पहले मैच से दूर रहने वाले हैं. उनकी वाइफ रितिका ने बेटे को जन्म दिया है. दो महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के नहीं रहने से टीम संकट में है. इसी बीच खबर आई कि अनुभवी बल्लेबाज केएल राहुल भी चोटिल हो गए. इसने टीम मैनेजमेंट को परेशान कर दिया.
ईश्वरन के साथ मेहनत कर रहे राहुल
पर्थ से अब एक अच्छी खबर आई है कि राहुल फिट हो गए हैं. वह रविवार को प्रैक्टिस के मैदान पर उतरे. उन्होंने नेट्स पर काफी वक्त बिताए. दो दिन पहले कोहनी को चोटिल करवाने वाले राहुल ने बल्लेबाजी का अभ्यास फिर से शुरू कर दिया है. केएल राहुल पर्थ में अभिमन्यु ईश्वरन के साथ कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनमें से कोई एक पहले टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग कर सकता है.
गिल को चोट कैसे लगी?
शुभमन गिल को इंट्रा-स्क्वाड मैच के दौरान फील्डिंग करते समय चोट लगी थी. उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया गया और जांच के बाद पता चला कि उनके बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है. आमतौर पर अंगूठे के फ्रैक्चर ठीक होने में लगभग 14 दिन लगते हैं. इसके बाद खिलाड़ी फिर से नेट प्रैक्टिस शुरू कर सकता है. चूंकि एडिलेड में दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से शुरू हो रहा है, इसलिए संभावना है कि गिल उस मैच के लिए समय पर फिट हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें: 13 से लेकर 17 साल तक, IPL Auction में तहलका मचाएंगे 5 यंग प्लेयर! एक को CSK से आया था कॉल
इंडिया ए के खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया जा सकता है?
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय टीम मैनेजमेंट साई सुदर्शन और देवदत्त पडिक्कल को टीम में शामिल करने पर विचार कर रहा है. दोनों खिलाड़ियों ने हाल ही में अच्छा प्रदर्शन किया है. विशेष रूप से, सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ एक शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ को भी टीम में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने इंट्रा-स्क्वाड मैच में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था. यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम मैनेजमेंट पर्थ टेस्ट के लिए किस खिलाड़ी को चुनता है. सभी तीन खिलाड़ी टीम के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: RCB, लखनऊ और...IPL में 5 टीमों के बदल जाएंगे कप्तान, मेगा ऑक्शन में किसके निशाने पर कौन?
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
रिजर्व: मुकेश कुमार, नवदीप सैनी, खलील अहमद.
पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ और मिचेल स्टार्क.