ऑस्ट्रेलिया 400 पार...ब्रिस्बेन में बारिश के बाद आई हेड-स्मिथ की आंधी, बुमराह ने बचाई टीम इंडिया की लाज
India vs Australia 3rd Test Day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. उसने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन 400 रनों का आंकड़ा पार करके भारतीय टीम को दबाव में ला दिया है.
India vs Australia 3rd Test Day 2 Highlights: ऑस्ट्रेलिया ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. उसने ब्रिस्बेन में खेले जा रहे मुकाबले के दूसरे दिन 400 रनों का आंकड़ा पार करके भारतीय टीम को दबाव में ला दिया है. पहले दिन बारिश ने खेल खराब किया तो दूसरे दिन ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने रनों की आंधी ला दी. स्टंप के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 405/7 रहा. एलेक्स कैरी 45 और मिचेल स्टार्क 7 रन बनाकर नाबाद हैं.
हेड और स्मिथ की बैटिंग का कमाल
शानदार लय में चल रहे ट्रैविस हेड (152) और दिग्गज स्मिथ स्मिथ (101) की शतकीय पारियों ने ऑस्ट्रेलिया को फ्रंटफुट पर ला खड़ा किया. दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 241 रनों की साझेदारी हुई. दूसरी ओर, जसप्रीत बुमराह ने गेंद से कमाल करना जारी रखते हुए 25 ओवर में 72 रन देकर पांच विकेट लिए. पहला दो सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा तो आखिरी सेशन में तीन विकेट लेकर बुमराह ने मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई. अब मैच के तीसरे दिन कंगारू टीम को जल्द ही आउट करके भारत को बेहतरीन बल्लेबाजी करनी होगी.
ये भी पढ़ें: Video: ब्रिस्बेन में अनोखा विवाद...लाबुशेन पर चला सिराज का 'जादू', टीम इंडिया के काम आया गजब टोटका
25 पारियों बाद स्मिथ का शतक
स्मिथ ने पारी के 82वें ओवर में आकाश दीप की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 185 गेंदें लीं. यह 25 पारियों में उनका पहला टेस्ट शतक है. उनका पिछला टेस्ट शतक जून 2023 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ आया था. यह दो शतकों के बीच रेड-बॉल क्रिकेट में उनका सबसे लंबा ब्रेक है. स्मिथ को जसप्रीत बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में दूसरी नई गेंद से आउट किया. उन्होंने स्लिप फील्डर रोहित शर्मा के हाथों में गेंद दे मारा. स्मिथ ने 190 गेंदों में 101 रन की पारी में 12 चौके लगाए.
हेड से मिली स्मिथ को मदद
हेड ने अपने एडिलेड के फॉर्म को यहां भी जारी रखा . उन्होंने 160 गेंद पर 152 रन बनाकर तबाही मचा दी. हेड ने पिछले टेस्ट में 140 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस मैच में भी शतक लगाया और भारतीय गेंदबाजी को तहस-नहस कर दिया. हेड की ताबड़तोड़ बैटिंग का फायदा स्टीव स्मिथ को मिला. आउट ऑफ फॉर्म चल रहे इस बल्लेबाज को टिकने का मौका मिल गया. एक तरफ से हेड लगातार रन बना रहे थे तो दूसरी ओर स्मिथ क्रीज पर ज्यादा से ज्याद समय बिताने में लगे हुए थे.
ये भी पढ़ें: Video: विराट कोहली ने दिखाए पुराने तेवर, सिराज का ले लिया बदला, ऑस्ट्रेलियाई फैंस को किया 'खामोश'
मोहम्मद सिराज का जादू चल गया
मैच के दूसरे दिन के मजेदार वाकया देखने को मिला. सिराज ने अपना ओवर पूरा करने के बाद मार्नस लाबुशेन की तरफ कदम बढ़ाया और क्लासिक बेल स्विच ट्रिक का इस्तेमाल किया. यह कदम लाबुशेन को पसंद नहीं आया. उन्होंने सिराज से पूछताछ करने की कोशिश की. भारतीय खिलाड़ी ने उनकी बात नहीं मानी और अपनी फील्डिंग पोजीशन पर लौटने से पहले बेल्स को बदल दिया. इसके बाद शुभमन गिल सिराज की ओर बढ़े और अपने साथी के कंधों पर हाथ रखा, जबकि दोनों वापस चले गए. इस बीच लाबुशेन ने बेल्स को उसकी पहले जैसी स्थिति में वापस कर दिया, लेकिन सिराज का टोटका काम कर चुका था. अगले ओवर में नीतीश रेड्डी की गेंद पर लाबुशेन आउट हो गए. गेंद उनके बाहरी किनारे से टकराकर स्लिप में विराट कोहली के हाथों में चली गई.
ये भी पढ़ें: गाबा में फिर ऋषभ पंत का कमाल, स्टार विकेटकीपर ने रचा इतिहास, धोनी के क्लब में तूफानी एंट्री
सिराज की चोट का डर
दूसरे दिन के शुरुआती सेशन के दौरान सिराज को अपने हैमस्ट्रिंग या घुटने में तकलीफ महसूस हुई. 37वें ओवर में दो गेंदें फेंकने के बाद सिराज को अपने बाएं घुटने या हैमस्ट्रिंग को पकड़ते हुए देखा गया. उन्होंने इसे खींचने की कोशिश की, लेकिन अंत में फिजियो को बुलाना पड़ा. कुछ समय तक सपोर्ट स्टाफ के सदस्य से बातचीत करने के बाद सिराज ने मैदान से बाहर जाने का फैसला किया. सिराज लंबे स्पैल के बीच में थे और वह लगातार अपना सातवां ओवर फेंक रहे थे. इसी क्रम में उन्हें तकलीफ महसूस हुई. हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाज ने महत्वपूर्ण तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन लंच से कुछ मिनट पहले मैदान पर वापसी कर ली.