IND vs AUS Boxing Day Test: Shubman Gill से इम्प्रेस हुए Aakash Chopra, देखें ट्वीट
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (Melbourne Cricket Ground) में खेले जा रहे टेस्ट मैच के दूसरे दिन शुभमन गिल (Shubman Gill) भले ही अर्धशतक से चूक गए हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पारी से क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया है.
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) के दूसरे दिन जब भारत ने 36/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया तब चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) 7 और शुभमन गिल (Shubman Gill) 28 रन पर खेल रहे थे.
कमिंस ने दिया झटका
इन दोनों बल्लेबाजों पर बड़ी पारी खेलने की जिम्मेदारी थे. सुबह की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को विकेट निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि पैट कमिंस (Pat Cummins) ने आज भारतीय क्रिकेट टीम को कुछ जोर के झटके दिए, उन्होंने चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को पवेलियन का रास्ता दिखाया.
यह भी पढ़ें- VIDEO: टिम पेन ने स्टंप्स के पीछे लपका चतेश्वर पुजारा का शानदार कैच
फिफ्टी से चूके गिल
अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहद समझदारी से बैटिंग की, लेकिन वो अर्धशतक बनाने से महज 5 रन से चूक गए. पैट कमिंस (Pat Cummins) ने उन्हें 45 रन के निजी स्कोर पर टिम पेन (Tim Paine) के हाथों कैच आउट करा दिया.
गिल के लिए 'आकाश-वाणी'
आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने ट्विटर पर कहा, ' शुभमन गिल (Shubman Gill) 45 रन जा चुके हैं. इनका लौटना इतना बुरा नहीं हैं. वो कई मामलों में इम्प्रेस कर रहे हैं. पैट कमिंस (Pat Cummins) की गेंद ने बल्ले के बाहरी किनारे से टकराई. टिम पेन ने इसे लपक लिया.'