IND vs AUS: विराट कोहली बोले, हार्दिक पांड्या की पारी ने पलटा मैच का पासा
पांड्या ने 66 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली और धोनी के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए पारी को 281 रन तक पहुंचाने में मदद की.
चेन्नई: भारत के कप्तान विराट कोहली ने रविवार (17 सितंबर) को कहा कि महत्वपूर्ण समय पर हार्दिक पांड्या की तेजतर्रार अर्द्धशतकीय पारी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यहां पांच वनडे मैचों की श्रृंखला के पहले मुकाबले में भारत के लिए मैच बदल दिया. भारत ने बारिश से प्रभावित इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुइस पद्धति से 26 रन से हरा दिया और श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली. पांड्या ने 66 गेंदों में 83 रन की शानदार पारी खेली और धोनी के साथ बेहतरीन साझेदारी करते हुए पारी को 281 रन तक पहुंचाने में मदद की. कोहली ने कहा कि भारत ने आज एकबार फिर साबित किया कि उसका निचला मध्यक्रम कितना शानदार है.
उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में कहा, ‘‘हमने टॉस के समय बात की थी कि हम बड़ा स्कोर बनाना चाहते हैं. हमने विकेट गंवाए लेकिन एमएस (धोनी) और केदार ने अच्छा खेल दिखाया. हार्दिक और बाद में एमएस ने पारी की समाप्ति हमेशा की तरह शानदार तरीके से की.’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज यह उदाहरण है कि मध्य और निचला क्रम कितना अच्छा हो सकता है.’’ कोहली ने कहा, ‘‘हार्दिक खुद पर भरोसा करते हैं, और उनकी पारी मैच का पासा पलटने वाली थी. उनके अंदर तीनों कौशल बराबर के हैं और हम उन्हें पाकर भाग्यशाली महसूस कर रहे हैं.’’
INDvsAUS: पंड्या-धोनी ने बचाई टीम इंडिया की लाज, ऑस्ट्रेलिया को 26 रन से हराया
हार्दिक पंड्या और महेंद्र सिंह धोनी के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने वर्षा से प्रभावित पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर 26 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई. भारत के 21 ओवर में 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम युजवेंद्र चहल (30 रन पर तीन विकेट), हार्दिक पंड्या (28 रन पर दो विकेट) और कुलदीप यादव (33 रन पर दो विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 137 रन ही बना सकी. जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने भी क्रमश: 20 और 25 रन देकर एक-एक विकेट चटकाया. ऑस्ट्रेलिया ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए.
टीम की ओर से ग्लेन मैक्सवेल (39), जेम्स फॉकनर (नाबाद 32) और सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (25) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. इससे पहले भारत ने 87 रन रन पांच विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद पंड्या ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 66 गेंद में पांच छक्कों और पांच चौकों की मदद से 83 रन बनाने के अलावा धोनी (79) के साथ छठे विकेट के लिए 118 रन की तूफानी साझेदारी भी की जिससे टीम सात विकेट पर 281 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रही. धोनी ने 88 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के जड़े.