सिडनी: आखिर ये टीम इंडिया (Team India) के गेंदबाजों की नाकामी है या प्लानिंग की कमी लेकिन सच्चाई यह है कि भारतीय गेंदबाज हाल के दिनों में वनडे (ODI) मैचों में पावरप्ले में विकेट हासिल करने में नाकाम रहे हैं. भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर ऑस्ट्रेलिया के साथ 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे मुकाबला खेल रही है. आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और पावरप्ले में कप्तान आरोन फिंच और डेविड वार्नर भारतीय गेंदबाजों की सभी कोशिशों को नाकाम कर दिया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल के दिनों में ये लगातार चौथा मौका है जब वनडे में भारतीय गेंदबाज पावरप्ले के दौरान विकेट निकालने में नाकाम रहे हैं. आज के मैच के अलावा भारत को न्यूजीलैंड (New Zealand) के साथ हुई 3 मैचों की सीरीज के दौरान भी पावरप्ले में एक भी विकेट नहीं मिला था. 


यह भी पढ़ें- IND vs AUS: T Natarajan की ODI टीम में एंट्री, कभी थे पाई पाई के मोहताज


कीवी टीम ने हेमिल्टन में पावरप्ले में बिना कोई विकेट गंवाए 54 रन बनाए थे जबकि ऑकलैंड में उसने 52 तथा माउंट माउंगानुई में 65 रन जुटा लिए थे. वनडे क्रिकेट में पावरप्ले शुरुआती 10 ओवरों का होता है। इसमें अधिकतम दो फील्डर ही 30 गज की रेखा के बाहर रह सकते हैं। ऐसे में बल्लेबाजों को रन बनाने का अच्छा मौका रहता है.
(इनपुट-आईएएनएस)