IND vs AUS: T Natarajan की ODI टीम में एंट्री, कभी थे पाई पाई के मोहताज
Advertisement
trendingNow1794226

IND vs AUS: T Natarajan की ODI टीम में एंट्री, कभी थे पाई पाई के मोहताज

भारतीय क्रिकेटर टी नटराजन का परिवार बेहद गरीब था, लेकिन क्रिकेट के जरिए उन्होंने अपने परिजनों की जिंदगी बेहतर बनाई. उन्होंने आईपीएल 2020 में अच्छा प्रदर्शन किया और अब वो वनडे में भारतीय पेस अटैक का हिस्सा होंगे.

 

टी नटराजन (फोटो-BCCI/IPL)

नई दिल्ली: आईपीएल 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की तरफ से धमाल मचाने वाले टी नटराजन (T Natarajan) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे टीम मे शामिल किया गया. बीसीसीआई (BCCI) की सेलेक्शन कमिटी ने ये  फैसला किया है.. हालांकि आज के वनडे मैच में उन्हें प्लेइंग XI में मौका नहीं दिया गया. नजराजन को नवदीप सैनी (Navdeep Saini) के बैकअप के तौर पर रखा गया है, वहीं सैनी आज के मैच का हिस्सा बने हैं. गौरतलब है कि टी नटराजन पहले से भारतीय टी20 टीम का हिस्सा हैं. 

  1. टी नटराजन को मिली बड़ी कामयाबी
  2. AUS के खिलाफ ODI टीम में जगह
  3. गरीबी में बीता है नटराजन का बचपन

डेथ ओवर के एक्सपर्ट
नटराजन की डेथ ओवर्स के एक्सपर्ट गेंदबाज के रूप में पहचान आईपीएल 2020 (IPL 2020) से कुछ साल पहले हुई थी जब उन्होंने अपनी यॉर्कर से लगातार बेस्ट बल्लेबाजों को आउट किया. इस दौरान उन्होंने अपने माता पिता के लिए घर बनाया, अपनी बहनों की पढ़ाई की व्यवस्था की, तमिलनाडु के सलेम जिला स्थित अपने गांव चिन्नापामपट्टी में एकेडमी शुरू की और अपने साथियों को खेल नहीं छोड़ने के लिए प्रेरित किया. यह सब उन्होंने तमिलनाडु की गेंदबाजी विभाग की जिम्मेदारियों को संभालते हुए किया. 

यह भी पढ़ें- BCCI ने किया खुलासा, Rohit Sharma IPL के बाद UAE से Mumbai क्यों आ गए थे?

खाक से खास तक का सफर
नटराजन को पहले किंग्स इलेवन पंजाब ने 2017 में 3 करोड़ रुपये में खरीदा था लेकिन वह अपने खेल से प्रभावित नहीं कर पाए थे. उन्हें 2018 में सनराइजर्स ने चुना था लेकिन उन्हें इस सत्र में जाकर अपना पहला मैच खेलने का मिला. आईपीएल टी-20 में नटराजन ने सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 16 विकेट हासिल किए थे.  दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ हैदराबाद की जीत में उन्होंने अपनी भूमिका निभाई थी. उन्होंने 14वें और 18वें ओवर में कई यॉर्कर करके बल्लेबाजों को परेशानी में रखा. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन दिए.

मां आज भी बेचती हैं चिकन
अपनी खूबसूरत यॉर्कर की वजह से क्रिकेट में अपनी खास पहचान बनाने वाले टी नटराजन (T Natarajan) ने अपने परिवार के लिए वो सब कुछ किया जो वह कर सकते थे लेकिन वह अपनी मां को सड़क के किनारे चिकन बेचना छोड़ने से नहीं मना पाया. नटराजन के पिता दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते थे लेकिन इस खिलाड़ी ने यह सुनिश्चित किया कि उनके माता पिता का आगे कोई परेशानी नहीं झेलनी पड़े और उनकी बहनों को उचित शिक्षा मिले.

 

Trending news