IND vs ENG: पहले टेस्ट में Rishabh Pant या Wriddhiman Saha? कप्तान Virat Kohli ने दिया जवाब
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के दौरे पर अपने शानदार खेल से हर भारतीय फैंस का दिल जीत लिया था. उन्होंने सिडनी टेस्ट (Sydney Test) को ड्रॉ और बिसबेन टेस्ट (Brisbane Test) में जीत दिलाने में अहम रोल अदा किया था.
चेन्नई: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 फरवरी से चेन्नई के चेपक (Chepauk) मैदान में टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है. भारतीय क्रिकेट फैंस के जेहन ये सवाल बार-बार आ रहा था कि प्लेइंग XI में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) या ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) में से किसे मौका मिलेगा. अब इस बात का खुलासा हो गया है.
टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में अपने शानदार खेल से सुर्खियां बटोरने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा मौके मिलेंगे. कप्तान ने साथ ही संकेत दिए कि अक्षर पटेल (Axar Patel) को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें- सचिन, कोहली ने जहां Rihanna को दिया जवाब, वहीं पॉप स्टार के समर्थन में उतरे इरफान पठान
टीम कॉम्बिनेशन के अलग-अलग पहलुओं पर चर्चा करते हुए कोहली ने कहा, ‘हां, ऋषभ कल खेलेगा और विकेटकीपर का रोल निभाएगा. हाल में उसने प्रभावी प्रदर्शन किया है और वह अच्छी स्थिति में है और हम चाहते हैं कि वह इसे आगे बढ़ाए और अपने खेल के सभी पहलुओं में सुधार करे.’
कोहली ने आगे कहा, ‘ये मैच में खेलने के वक्त और इन मैचों में खेलकर मिलने वाले आत्मविश्वास से होगा, हम ऋषभ को इसी तरह देखते हैं. आईपीएल के बाद जब वह ऑस्ट्रेलिया आया तो सीमित ओवरों की टीम का हिस्सा नहीं था. उसने अपनी फिटनेस और खेल पर कड़ी मेहनत जारी रखी और महसूस किया कि आखिरकार उसे नतीजे मिल रहे हैं. हम सभी काफी खुश थे.’
भारतीय कप्तान ने साथ ही साफ किया है कि अच्छी बल्लेबाजी करने वाले गेंदबाज 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान उनके प्लान में टॉप पर रहेंगे. वहीं इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से यहां शुरू हो रही टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और शुभमन गिल (Wriddhiman Saha) की ओपनिंग जोड़ी के साथ ही बरकरार रहने की उम्मीद है.
विराट कोहली ने कहा, ‘हम उत्साहित हैं कि सभी चार टेस्ट में उन्हें मौका दें और वे हमें अच्छी शुरुआत दें। टेस्ट मैच जीतने का मुख्य कारण यह था कि उन्होंने आस्ट्रेलिया में जिस तरह की बल्लेबाजी की. हम इस श्रृंखला में इस तरह की चीजों को लेकर उत्सुक हैं.’
अक्षर को लेकर उन्होंने कहा, ‘हमें ऐसा खिलाड़ी चाहिए जिसका हुनर जडेजा की तरह हो, अक्षर खेल के तीनों विभागों में यही चीज लेकर आता है. जड्डू (जडेजा) उपलब्ध नहीं है इसलिए अक्षर को तरजीह मिलेगी क्योंकि वह मैदान पर उसी तरह का कौशल लेकर आता है.’
(इनपुट-भाषा)