Ind vs Eng: Ishan Kishan ने डेब्यू मैच में खेली तूफानी पारी, Virat Kohli ने दिया ऐसा रिएक्शन
Ind vs Eng 2nd T20: ईशान किशन इस मैच में ओपनिंग करने के लिए उतरे और उन्होंने अपने डेब्यू मैच को यादगार बना दिया. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 32 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली. ईशान किशन की पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. ऐसी धुआंधार बैटिंग देखकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े विराट कोहली भी ईशान किशन को शाबाशी देने लगे.
अहमदाबाद: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज करने वाले युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने ऐसी तूफानी पारी खेली, जिससे कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) भी खुश हो गए. ईशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में डेब्यू का मौका मिला.
ईशान किशन ने तूफानी पारी खेली
ईशान किशन इस मैच में ओपनिंग करने के लिए उतरे थे और उन्होंने अपने डेब्यू मैच को यादगार बना दिया. ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 32 गेंदों पर 56 रनों की तूफानी पारी खेली. ईशान किशन की पारी में 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. ऐसी धुआंधार बैटिंग देखकर नॉन स्ट्राइकर छोर पर खड़े विराट कोहली भी ईशान किशन को शाबाशी देने लगे. बता दें कि भारत के लिए टी20 डेब्यू करते हुए ईशान किशन ने दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेली है. ईशान किशन ने 56 रनों की तूफानी पारी खेली. भारत के लिए टी20 डेब्यू करते हुए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी अजिंक्य रहाणे ने खेली थी. रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ साल 2011 में टी20 डेब्यू करते हुए 61 रन बनाए थे.
भारत के लिए टी20 डेब्यू करते हुए 50+ रन बनाने वाले बल्लेबाज
61 अजिंक्य रहाणे विरुद्ध इंग्लैंड मैनचेस्टर 2011
56 ईशान किशन विरुद्ध इंग्लैंड अहमदाबाद 2021
50 रॉबिन उथप्पा विरुद्ध पाकिस्तान डरबन 2007
50* रोहित शर्मा विरुद्ध दक्षिण अफ्रीका डरबन 2007