IND vs SA 2nd T20 Rain Prediction: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज का जीत से आगाज करने के बाद सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम अब गकेबरहा में दूसरे मैच में प्रोटियाज से भिड़ने के लिए तैयार है. पहले मुकाबले में संजू साइमन की पावरफुल शतकीय पारी और फिर रवि बिश्नोई-वरुण चक्रवर्ती की फिरकी के आगे मेजबानों में घुटने टेक दिए. भारत की नजरें दूसरा मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होंगी. इस मुकाबले के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहले मैच में चारों खाने चित मेजबान


डरबन में हुआ पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला भारत ने 61 रन से अपने नाम किया. पहले संजू सैमसन ने मेजबान बॉलर्स की धज्जियां उड़ाते हुए अपने टी20 इंटरनेशनल करियर के लगातार दूसरा शतक ठोका. उन्होंने 50 गेंदों में 107 रन की तूफानी पारी खेली, जिसके दम पर भारत ने 202 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों में शिकंजा कसते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और पूरी टीम को 141 रन पर ही ढेर कर दिया.


गकेबरहा की पिच रिपोर्ट 


सेंट जॉर्ज पार्क की पिच संतुलित है. शुरुआत में बल्लेबाजों के अनुकूल होती है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, स्पिन गेंदबाजों को सतह पर पकड़ मिलनी शुरू हो जाती है. पिच का पूरा फायदा उठाने के लिए टॉस जीतने वाली टीमें आमतौर पर यहां पहले बल्लेबाजी करना चुनती हैं. हालांकि, देखना होगा कि भारत-साउथ अफ्रीका मैच में क्या होगा.


बारिश को लेकर ये अपडेट


फैंस को टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मैच के समय बारिश होने की संभावना बेहद कम है. एक्यूवेदर के अनुसार मैच के दौरान बारिश खलल डाल सकती है. हालांकि, संभावना 11% है कि आंधी आएगी और शाम को बादल छाए रहेंगे. मैदान के आस-पास के कुछ स्थानों पर बदल बरस सकते हैं.


दोनों टीमों का स्क्वॉड 


भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, विजयकुमार, आवेश खान, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, यश दयाल, रवि बिश्नोई, रमनदीप सिंह, जितेश शर्मा.


साउथ अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएट्जी, नकाबायोमजी पीटर, ओटनील बार्टमैन, डोनोवन फरेरा, मिहलाली मपोंगवाना, पैट्रिक क्रूगर.