नई दिल्ली: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज भारत ने जीत के साथ किया है. पहले टी20 में भारत ने श्रीलंका को 62 रनों से हरा दिया. इस मुकाबले में भी एक खास चीज देखने को मिली कि जब से टीम के कप्तान रोहित शर्मा बने हैं तभी से वो लगातार टीम में बदलाव करते जा रहे हैं. रोहित चाहते हैं कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले वो एक अच्छी टीम बना लें. लेकिन पहले टी20 में रोहित ने एक ऐसा बदलाव भी कर दिया जिसने सभी को चौंका दिया. लेकिन ये बदलाव भी रोहित के लिए सही साबित हुआ. रोहित ने टीम इंडिया के लिए नंबर 4 पर एक परफेक्ट खिलाड़ी चुन लिया है. 


नंबर 4 पर रोहित को ये खिलाड़ी आया पसंद


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मिडिल ऑर्डर एक ऐसा डिपार्टमेंट है जहां भारतीय टीम पिछले 3 साल से जूझ रही है. कई बल्लेबाजों को अभी तक इस जगह पर मौका दिया जा चुका है, लेकिन इस नंबर के लिए अभी भी खोज जारी है. अब कप्तान रोहित शर्मा ने इस जगह के लिए एक बड़ा दांव खेल दिया है और एक ऑलराउंडर को नंबर 4 पर उतारने का फैसला किया है. रोहित ने गुरुवार को खेले गए श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के भेज दिया. जिसे देख सभी हैरान रह गए. लेकिन रोहित जडेजा से आगे भी ये काम करवाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होंने खुद भी एक बड़ा बयान दिया. 


जडेजा के बारे में बात करते हुए रोहित ने मैच के बाद कहा, 'रवींद्र जडेजा की वापसी से मैं काफी खुश हूं. हम टीम में उनका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठना चाहते हैं. इसलिए उन्हें नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा और आप आगे आने वाले मुकाबलों में भी ऐसा देखेंगे. एक बल्लेबाज के तौर पर उनमें काफी सुधार हुआ है. वह बेहद शानदार फॉर्म में हैं. टेस्ट क्रिकेट के बाद हम उनका इस्तेमाल लिमिटेड ओवर क्रिकेट में करना चाहते हैं.'


जडेजा की धमाकेदार वापसी


रवींद्र जडेजा लगभग 2 महीने के बाद इंजरी से उभर कर मैदान में वापस लौटे हैं और पिछले साल यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद जडेजा का यह पहला लिमिटेड ओवर मुकाबला था. इस मुकाबले में जडेजा को सिर्फ 4 गेंद खेलने को मौका मिला, जिसमें उनके बल्ले से सिर्फ 3 रन निकले. हालांकि जडेजा ने किफायती गेंदबाजी की. अपने कोटे के 4 ओवर में जडेजा ने 7 की इकॉनोमी के साथ सिर्फ 28 रन खर्च किए और एक अहम विकेट भी हासिल किया.


सीरीज की शुरुआत जीत के साथ


पहले टी20 में भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए. टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए श्रीलंका को 200 रनों का लक्ष्य दिया था. वहीं 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम अपने निर्धारित 20 ओवर में सिर्फ 6 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना पाई. टीम इंडिया ने दिग्गज खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भी श्रीलंका को 62 रनों से करारी शिकस्त दी.