नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ रही है. टीम इंडिया ने श्रीलंकाई टीम को पहले ही मुकाबले में 62 रनों से मात दी. इस मैच में युवा भारतीय बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 89 रनों की एक ताबड़तोड़ पारी खेली. जिसके लिए उनकी दुनियाभर में तारीफ हो रही है. लेकिन भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ईशान से बिल्कुल खुश नजर नहीं आ रहे हैं. 


ईशान पर भड़के सुनील गावस्कर


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ईशान किशन (Ishan Kishan) ने श्रीलंका के खिलाफ भले ही पहले टी20 में सिर्फ 56 गेंदों में 89 रन कूट दिए. लेकिन इसके बावजूद भी वो सुनील गावस्कर को कतई पसंद नहीं आए हैं. गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने ईशान की बल्लेबाजी में एक बड़ी कमी बताई है. पहले मैच के बाद सुनील गावस्कर ने कहा, 'मैं उनकी कोशिश और उनकी पारी से कुछ छीनना नहीं चाहता हूं. उन्होंने कुछ अच्छे कवर ड्राइव और पुल शॉट खेले. लेकिन अभी यह सिर्फ एक ही पारी है, अभी हमें और इंतजार करना चाहिए. गावस्कर का कहना है कि ईशान कंधे से ऊंची गेंदों को ज्यादा अच्छे से नहीं खेल पाए थे और सिर्फ एक पारी पर उन्हें जज करना बेहद गलत है. 


वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए थे फ्लॉप  


गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा कि ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अभी यह पहला ही मुकाबला है, वह वेस्टइंडीज के खिलाफ तीनों टी-20 मुकाबलों में लेंथ, पेस और उछाल के सामने खराब नजर आए थे. यहां पर उछाल कंधे से नीचे थी और इसलिए किशन के लिए रन बनाना आसान हो गया. गावस्कर का मानना है कि श्रीलंका की खराब गेंदबाजी के आगे तो ईशान हिट हो गए लेकिन जब अच्छी टीमों के गेंदबाजों से ईशान का सामना होगा तो उन्हें देखा जाएगा. 


श्रीलंका के खिलाफ आतिशी पारी 


ईशान किशन (Ishan Kishan) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इसका नजारा उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पेश किया. ईशान किशन ने 56 गेंदों में 89 रन बनाकर सभी को अपनी बल्लेबाजी का दीवाना बना लिया, उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए. ईशान किशन ने जमकर श्रीलंका के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाईं. उन्होंने मैदान के हर तरफ स्ट्रोक लगाए. ईशान ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए 111 रनों की साझेदारी की, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा ने सिर्फ 44 रन बनाए.