विशाखापत्तनम: मेजबान भारत की टीम बुधवार (18 दिसंबर) को वेस्टइंडीज (West Indies) से दूसरे वनडे मैच में भिड़ेगी. चेन्नई में खेले पहले गए पहले मैच में एकतरफा मात खाने वाली भारतीय टीम (Team India) के सामने अब वनडे सीरीज में वापसी करने की चुनौती है. उसके लिए दूसरा मैच ‘करो या मरो’ का मुकाबला हो गया है. वहीं, मेहमान टीम पहला मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे है. उसकी निगाहें अब दूसरा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर है. यानी, अब विशाखापत्तनम वनडे (Visakhapatnam ODI) तय करेगा कि सीरीज किस तरफ जाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेजबान भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच दूसरा वनडे विशाखापत्तनम यानी विजाग (Vizag ODI) के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 1.30 बजे से होगा. भारतीय टीम पहला मैच हार चुकी है. अब उसे दूसरे मैच में अपने कॉम्बिनेशन के बारे में विचार करना पड़ सकता है. पहले मैच में टीम की गेंदबाजी कमजोर नजर आई थी. वेस्टइंडीज ने इसी का फायदा उठाकर मैच अपने नाम कर लिया था. 

यह भी पढ़ें: INDvsWI: भारत को विजाग में हेटमायर-होप से रहना होगा सावधान, एक साल पहले यहीं छीनी थी जीत

वेस्टइंडीज के शिमरॉन हेटमायर और शाई होप ने पहले वनडे मैच में शतक बनाए थे. दूसरी ओर, भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चहर, शिवम दुबे उस तरह का प्रदर्शन नहीं कर पाए थे जिसकी जरूरत थी. यही हाल मोहम्मद शमी का भी था. स्पिनरों में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए थे. बल्लेबाजों में ऋषभ पंत (71), श्रेयस अय्यर (70)  और केदार जाधव (40) को छोड़कर बाकी नाकाम रहे थे. 


दूसरे मैच में भारतीय टीम प्रबंधन गेंदबाजी में बदलाव कर सकता है. इसके लिए कप्तान विराट कोहली प्लेइंग इलेवन से एक बल्लेबाज कम कर सकते हैं. ऐसा हुआ तो केदार जाघव को बाहर भेजा जा सकता है. बल्लेबाजी और गेंदबाजी में तो भारत संयोजन बदल सकता है लेकिन उसकी एक और चिंता फील्डिंग भी है. टी20 से लेकर वनडे तक भारत की फील्डिंग ज्यादा अच्छी नहीं रही है. पिछले मैच में भी श्रेयस ने हेटमायर का कैच छोड़ा था जिसका टीम को हार के तौर पर खामियाजा भुगतना पड़ा था. 

यह भी पढ़ें: INDvsWI: भारत-विंडीज दूसरा मैच विजाग में, मेहमान टीम के लिए लकी है यह मैदान

वहीं, विंडीज इस मैच में आत्मविश्वास और भरोसे के साथ जाएगी कि वह भारत को उसके घर में हरा सकती है. विंडीज के पास 2006 के बाद से भारत में पहली वनडे सीरीज जीतने का मौका है और कप्तान कीरोन पोलार्ड अपनी कप्तानी में यह इतिहास रचने की पूरी कोशिश करेंगे. बल्लेबाजी एक बार फिर होप और हेटमायर के जिम्मे होगी. सुनीए एम्ब्रीस जैसे बल्लेबाज को भी भारत हल्के में नहीं ले सकता। यही हाल रोस्टन चेज का है. 

इनमें से चुनी जाएंगी टीमें:
भारत:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), मयंक अग्रवाल, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चहर, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर. 

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), सुनीए एम्ब्रीस, शाई होप, खैरी पिएरे, रोस्टन चेज, अल्जारी जोसेफ, शेल्डन कॉट्रेल, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, एविन लुइस, रोमारिया शेफर्ड, जेसन होल्डर, कीमो पॉल, हेडन वॉल्श जूनियर.