Asia Cup: एशिया कप 2023 के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया, फैंस को कानों-कान नहीं लगी खबर
Asia Cup 2023: 14 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है. श्रीलंका क्रिकेट ने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय टीम की कुछ फोटोज शेयर कर ये जानकारी दी है.
Emerging Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) 31 अगस्त से 17 सितंबर तक खेला जाना है. ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल (Hybrid Model) पर खेला जाएगा. एशिया कप के शुरुआती मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे और बाकी मैच श्रीलंका में होंगे. वहीं, इस टूर्नामेंट से पहले एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 13-23 जुलाई के बीच श्रीलंका में आयोजित होगा. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम श्रीलंका पहुंच गई है.
एशिया कप के लिए श्रीलंका पहुंची टीम इंडिया
एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय भारत-ए टीम श्रीलंका पहुंच गई है. श्रीलंका क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भारतीय टीम की कुछ फोटोज शेयर की हैं. आठ एशियाई देशों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट 50 ओवर के फॉर्मेट में आयोजित किया जाएगा. भारत ए को ग्रुप-बी में नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है. जबकि श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए को ग्रुप-ए में रखा गया है.
यश ढुल संभालेंगे टीम की कप्तानी
जूनियर क्रिकेट कमेटी ने भारत को अंडर-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यश ढुल (Yash Dhull) को इस टीम की कप्तानी सौंपी है. यश ढुल (Yash Dhull) ने अभी तक 15 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 49.78 की औसत से 1145 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं.
टीम इंडिया का शेड्यूल-
14 जुलाई- भारत-ए बनाम यूएई-ए
17 जुलाई- भारत-ए बनाम नेपाल
19 जुलाई- भारत-ए बनाम पाकिस्तान-ए
इमर्जिंग एशिया कप के लिए भारतीय टीम-
यश धुल (कप्तान), साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, रियान पराग, निशांत संधू, प्रभसिमरन सिंह, ध्रुव जुरेल, मानव सुथार, युवराज सिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हेंगरगेकर.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर