India vs Afghanistan Super 8 match pitch and weather report: टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर बारिश का काफी असर पड़ा है. अमेरिका के फ्लोरिडा में 4 में से 3 मैच पूरी तरह धुल गए थे. वहीं, वेस्टइंडीज में भी कुछ मैचों पर बारिश का काफी असर पड़ा. अब टूर्नामेंट में ग्रुप राउंड के बाद सुपर-8 तक पहुंच चुका है. ऐसे में मौसम की भविष्यवाणी एक महत्वपूर्ण चिंता बनी हुई है. भारतीय क्रिकेट टीम को खास तौर पर अपने महत्वपूर्ण मैचों में बारिश के कारण व्यवधान पड़ने की आशंका है. टीम इंडिया सुपर-8 में अपना पहला मैच गुरुवार (20 जून) को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारत अफगानिस्तान हेड टू हेड रिकॉर्ड


भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक 8 टी20 मैच खेले गए हैं. टीम इंडिया को 7 मुकाबलों में जीत मिली है. अफगानिस्तान ने अब तक इस फॉर्मेट में भारत को नहीं हराया है. एक मुकाबले में नतीजा नहीं निकला है. भारत इस मुकाबले में पूरी ताकत के साथ उतरेगा, सभी प्रमुख खिलाड़ी ग्रुप राउंड के बाद मिले छोटे ब्रेक के बाद तरोताजा हो जाएंगे. अब तक बेंच पर बैठने वाले कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में जगह मिल सकती है.


भारत-अफगानिस्तान मैच में मौसम का अनुमान


भारतीय क्रिकेट फैन मौसम को लेकर काफी चिंतित हैं. बारबाडोस के ब्रिजटाउन में केंसिंग्टन ओवल भारत और अफगानिस्तान के बीच मैच की मेजबानी करेगा. खुशी की बात है कि इस मैच में बारिश की संभावना काफी कम है. एक्यूवेदर के अनुसार, स्थानीय समयानुसार सुबह 10.30 बजे शुरू होने वाले मैच के दौरान बारिश की संभावना 44 प्रतिशत है. केंसिंग्टन ओवल में बादल छाए रहने की उम्मीद है. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 75 प्रतिशत के आसपास रहने की उम्मीद है.


ये भी पढ़ें: क्रिकेटर, सांसद और अब हेड कोच! गंभीर को BCCI से कितनी सैलरी मिलेगी? वर्ल्ड कप विनर की नेटवर्थ भी जान लिजिए


पिच रिपोर्ट में क्या है?


स्टेडियम की स्ट्रेट बाउंड्री की लंबाई लगभग 64-65 मीटर है, जबकि दोनों ओर बाउंड्री 67-68 मीटर है. यह सतह स्वाभाविक रूप से नई गेंद वाले गेंदबाजों के अनुकूल है. मिडिल ओवरों में स्पिन गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा होता है.


ये भी पढ़ें: जब हार के बाद रोने लगे थे सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली पर निकाला था गुस्सा, दादा को दी थी बड़ी सजा


दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज/कुलदीप यादव.


अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादारान, करीम जनात, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन उल हक, फजलहक फारूकी.