IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से कटेगा इस स्टार बल्लेबाज का पत्ता? मैच से एक दिन पहले आई चौंकाने वाली खबर
India vs Australia Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर को शुरू होने वाले टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं.
India vs Australia Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में बड़ा बदलाव कर सकते हैं. वह मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर को शुरू होने वाले टेस्ट मैच में ओपनिंग करते हुए नजर आ सकते हैं. इस खबर ने भारतीय क्रिकेट फैंस को मैच से एक दिन पहले हैरान कर दिया है. टीम मैनेजमेंट किसी नए प्लान के साथ मैदान में उतर सकती है.
यशस्वी जायसवाल को मिलेगा नया जोड़ीदार
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित शर्मा गुरुवार से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए ओपनिंग करने की पूरी संभावना है. इसका मतलब है कि केएल राहुल बल्लेबाजी क्रम में तीसरे नंबर पर आ जाएंगे. पर्थ टेस्ट में राहुल ने ही ओपनिंग की थी. उन्होंने दूसरी पारी में शानदार 77 रन बनाए थे और यशस्वी जायसवाल के साथ 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की थी. रोहित शर्मा दूसरे बच्चे के जन्म के कारण छुट्टी पर थे. वह जब टीम में लौटे तो उन्होंने ओपनिंग की जगह मध्यक्रम में बल्लेबाजी का फैसला किया. हालांकि, वह सफल नहीं हो पाए और अब फिर से वापस ओपनिंग करना चाहते हैं.
बल्लेबाजी क्रम को लेकर रोहित ने दिया था बयान
रोहित से मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में ब्ललेबाजी क्रम को लेकर सवाल पूछा गया था. हिटमैन ने पत्रकारों से कहा था कि प्लेइंग-11 की चिंता टीम मैनेजमेंट के ऊपर छोड़ दीजिए. रोहित ने कहा था, ''हमें इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि कौन कहां बल्लेबाजी करेगा. यह कुछ ऐसा है जिसे हमें समझने की जरूरत है और मैं यहां इस पर चर्चा नहीं करूंगा. हम वही करेंगे जो टीम के लिए सबसे अच्छा होगा.''
ये भी पढ़ें: IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में बदल जाएगा मैच का समय, कितने बजे शुरू होगा मुकाबला? नोट कर लें सारे डिटेल
रोहित हो चुके हैं फिट
रोहित ने एमसीजी में प्रैक्टिस सेशन के दौरान बड़े-बड़े शॉट का अभ्यास किया. 22 दिसंबर को उनके बाएं घुटने में चोट लग गई थी. उन्होंने खुद को मैच से पहले फिट घोषित कर दिया है. मेलबर्न में टीम के पहले दो सेशन में उन्होंने तेज गेंदबाजों और स्पिनरों का सामना किया. रोहित का 2024 में प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्होंने 13 टेस्ट मैचों में 26.39 की औसत से सिर्फ 607 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: बॉक्सिंग डे पर ट्रिपल डोज, क्रिकेट मैदान में होंगी 6 टीमें, भारत-पाकिस्तान ने बढ़ाया रोमांच
टीम में होगा बड़ा बदलाव
अब सवाल यह है कि रोहित शर्मा के ओपनिंग में आने से क्या केएल राहुल फिर से छठे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे? टीम मैनेजमेंट ने इसे लेकर भी खास प्लान तैयार किया है. रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे. उनके बाद केएल राहुल तीसरे क्रम पर खेलेंगे. शुभमन गिल अगर रहते हैं तो वह चौथे या पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं. हालांकि, इस बात की ज्यादा उम्मीद जताई गई है कि उन्हें प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया जाएगा. गिल की जगह टीम मैनेजमेंट एक अतिरिक्त स्पिनर के साथ उतर सकती है. रवींद्र जडेजा का साथ देने के लिए ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग-11 में रखा जा सकता है. सुंदर बल्लेबाजी भी कर सकते हैं. अब देखना है कि शुभमन गिल बाहर होते हैं या मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हैं.