India vs England: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में हो रही छक्कों की बरसात, बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
IND vs ENG Test Series: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इसका चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. इस मैच में टेस्ट सीरीज का एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.
Most Sixes in a Test Series: भारत की मेजबानी में इंग्लैंड टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में भारत ने 2-1 से बढ़त बना ली है. सीरीज का चौथा मैच रांची में खेला जा रहा है. इंग्लैंड की टीम बैजबॉल अंदाज में यह टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसक मेजबान भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. इसका ही नतीजा है कि भारत के यशस्वी जायसवाल टेस्ट मैचों में भी टी20 स्टाइल में बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. रांची टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.
बन गया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड
भारत और इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में एक-दूसरे के खिलाफ हैं. इस सीरीज में अभी तक पहले दिन से ही दोनों टीमों की तरफ से आक्रामल बल्लेबाजी देखने को मिली है. बल्लेबाजों ने एक से बढ़कर एक बड़े हिट लगाए हैं. इनमे छक्कों की संख्या भी खूब है. रांची टेस्ट मैच के दूसरे दिन जैसे ही भारतीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने लॉन्ग-ऑफ पर छक्का जड़ा, टेस्ट इतिहास में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया. दरअसल, भारत-इंग्लैंड की इस टेस्ट सीरीज अब तक सबसे ज्यादा छक्के लग चुके हैं. इस सीरीज का यह 75वां छक्का था.
एक सीरीज में लगे सबसे ज्यादा छक्के
भारत और इंग्लैंड के बीच मौजूदा टेस्ट सीरीज का अभी चौथा ही मैच खेला जा रहा है. अब तक सीरीज में 75 छक्के लग चुके हैं, जो अब तक टेस्ट इतिहास की किसी भी सीरीज में सर्वाधिक हैं. इस मामले में पिछले ही साल यानी 2023 में हुई ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड एशेज सीरीज पीछे छूट गई है. एशेज 2023 में 74 छक्के लगे थे. वहीं, 2013-14 में हुई ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज में 65 छक्के लगे थे, जो किसी भी टेस्ट सीरीज में टेस्ट सर्वाधिक छक्के लगने का रिकॉर्ड है.
एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड
भारत vs इंग्लैंड, 75 छक्के, 2024*
इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया, 74 छक्के, 2023
ऑस्ट्रेलिया vs इंग्लैंड, 65 छक्के, 2013-2014
भारत vs साउथ अफ्रीका, 65 छक्के, 2019
पाकिस्तान vs न्यूजीलैंड, 59 छक्के, 2014