India vs South Africa ODI Match: टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है. लखनऊ में खेले गए पहले वनडे मैच में भारतीय टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा. संजू सैमसन आखिर तक डटे रहे. लेकिन वह टीम इंडिया को जीत नहीं दिल पाए. अब भारत की हार पर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) आगबबूला हो गए हैं. उन्होंने टीम इंडिया की हार की वजह बताई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वसीम जाफर ने कही ये बात 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय टीम सिर्फ सात बल्लेबाजों के साथ ही मैदान पर उतरी थी. इसलिए जब श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर आउट हो गए. उसके बाद संजू सैमसन क्रीज पर इकलौते एक्सपर्ट बल्लेबाज बचे थे. उन्हें दूसरे छोर से भरपूर सहयोग नहीं मिला. इस पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'संजू सैमसन और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) द्वारा शानदार प्रयास, शार्दुल ठाकुर ने भी प्रभावित किया. लेकिन आधुनिक सफेद गेंद वाले क्रिकेट में बल्लेबाजी का अंत 7 पर नहीं हो सकता.'



बॉलर्स रहे फ्लॉप 


साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारतीय गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए. आखिरी पांच ओवर्स में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने तूफानी बल्लेबाजी कर साउथ अफ्रीका को बड़े स्कोर की तरफ ले गए. इस पर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने ट्वीट में लिखा, 'साथ ही छठा गेंदबाजी विकल्प भी जरूरी है. दीपक चाहर और शाहबाज अहमद के प्लेइंग इलेवन में आने से उन दोनों मुद्दों का समाधान हो जाएगा.'


शानदार फॉर्म में है Deepak Chahar 


दीपक चाहर (Deepak Chahar) बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वह कातिलाना गेंदबाजी के अलावा धाकड़ बैटिंग में भी माहिर हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया था. वह पारी की शुरुआत में खतरनाक बॉलिंग करने के लिए फेमस हैं और वह काफी किफायती साबित होते हैं. दीपक चाहर ने भारत के लिए 9 वनडे मैचों में 15 विकेट अपने नाम किए हैं. 


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर