India vs South Africa Test Records : भारतीय टीम 26 दिसंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी. धाकड़ ओपनर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की इस सीरीज से मैदान पर वापसी होगी. वह वनडे वर्ल्ड कप के बाद से कोई मैच नहीं खेले हैं. रोहित टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी संभालेंगे. भारत ने साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में तो हरा दिया लेकिन टेस्ट जीतने में उसकी राह आसान नहीं होगी. इसकी गवाही आंकड़े देते हैं. भारतीय टीम 31 साल से साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीत सकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई दिग्गजों की वापसी


भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में 2-1 से जीत दर्ज की. अब 26 दिसंबर से सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे कई दिग्गजों की वापसी होगी. इनके अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और पेसर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भी मैदान पर वापसी करेंगे. 


कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड


भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अभी तक कुल 42 टेस्ट मैच खेले हैं. साउथ अफ्रीका का पलड़ा इस फॉर्मेट में भारी है. टीम इंडिया ने केवल 15 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की. वहीं, साउथ अफ्रीका के खाते में 17 जीत आई हैं. इसके अलावा 10 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. इतना ही नहीं, भारतीय टीम आज तक कोई टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका की मेजबानी में जीत नहीं पाई है. 


साउथ अफ्रीका की मेजबानी में भारत का टेस्ट रिकॉर्ड


सीजन विजेता मार्जिन
1992/93 साउथ अफ्रीका 1-0 (4)
1996/97 साउथ अफ्रीका 2-0 (3)
2001/02 साउथ अफ्रीका 1-0 (2)
2006/07 साउथ अफ्रीका 2-1 (3)
2010/11 ड्रॉ 1-1 (3)
2013/14 साउथ अफ्रीका 1-0 (2)
2017/18 साउथ अफ्रीका 2-1 (3)
2021/22 साउथ अफ्रीका 2-1 (3)

31 साल से नहीं मिली जीत


टीम इंडिया को बीते 31 साल में साउथ अफ्रीका की मेजबानी में टेस्ट सीरीज में जीत नहीं मिल पाई है. उसने पहली बार 1992/93 के सीजन में साउथ अफ्रीका में 4 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली लेकिन तब मेजबानों ने 1-0 से इस पर कब्जा किया. ऐसे में भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज जीतने के लिए कड़ी मशक्कत करनी होगी. बता दें कि सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच केपटाउन के न्यूलैंड्स में 3 जनवरी 2024 से शुरू होगा.


टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़ (चोटिल), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा और केएस भरत (विकेटकीपर).