विशाखापत्तनम: वेस्टइंडीज के ओपनर शाई होप (Shai Hope) 2019 का अंत वनडे में साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के तौर पर करना चाहते हैं. इसके लिए उन्हें विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को सूची से हटाना होगा, जिसके लिए वो तैयार हैं. हालांकि वे मानते हैं कि टीम को पहले सीरीज जीतने की जरूरत है. मेजबान भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) की टीमें बुधवार को दूसरे वनडे में दो-दो हाथ करेंगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेस्टइंडीज ने भारत को चेन्नई में खेले गए मैच में मात दे तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. अब बुधवार को दोनों टीमें दूसरे वनडे में उतरेंगी जहां विंडीज की नजरें सीरीज अपने नाम करने पर होंगी. होप इस साल वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे स्थान पर हैं. उनके नाम अभी तक 1225 रन हैं. उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली (1292) और रोहित शर्मा (1268) ही हैं. 

यह भी पढ़ें: INDvsWI: भारत के लिए आज ‘करो या मरो’ का मुकाबला, विंडीज की निगाहें सीरीज जीतने पर

शाई होप ने दूसरे मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘एक बल्लेबाज के तौर पर, आप जितना हो सके योगदान देना चाहते हो. अगर इससे टीम को जीतने में मदद मिलती है तो यह और ज्यादा संतोषजनक है. उम्मीद है कि हम उन्हें जल्दी आउट कर सकें और फिर बड़ा स्कोर कर सकें और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पहले जा सकूं.’


इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की नीलामी गुरुवार को होनी है. होप से पूछा गया कि क्या उनके खिलाड़ी मैच खेलते हुए इस बात को ध्यान में रखेंगे. इसके जवाब में होप ने कहा, ‘मैं निश्चित हूं कि ऐसा होगा. मैं इस बात को लेकर भी आश्वस्त हूं कि यह दूसरी प्राथमिकता होगी. हम यहां भारत के खिलाफ सीरीज खेलने आए हैं. इसलिए इसके बाद सभी दूसरी चीजें हैं.’

यह भी पढ़ें: INDvsWI: भारत को विजाग में हेटमायर-होप से रहना होगा सावधान, एक साल पहले यहीं छीनी थी जीत

शाई होप ने कहा, ‘हां कुछ खिलाड़ी निश्चित तौर पर नीलामी को ध्यान में रखेंगे लेकिन हम भारत के खिलाफ सीरीज खेल रहे हैं जो इस समय मुख्य चीज है.’ पहले मैच में होप 102 रन बनाकर नाबाद लौटे थे. दूसरे मैच में अपनी भूमिका को लेकर होप ने कहा, ‘मेरा काम विकेट पर टिके रहना, खेलना, और विकेट नहीं देना है. यह टीम की जरूरत की बात है. अगर रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए जरूरत पड़ी कि मुझे तेज खेलना हुआ तो मैं वो भी करूंगा.’