IPL: 17 साल के रियान पराग ने राजस्थान को दिलाई रोमांचक जीत, केकेआर की लगातार छठी हार
राजस्थान ने 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे, लेकिन रियान पराग ने 47 रन की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी.
कोलकाता: 17 साल के रियान पराग (Riyan Parag) ने गुरुवार को कोलकाता के खिलाफ 47 रन की बेशकीमती पारी खेल राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को जरूरी जीत दिलाई. राजस्थान की आईपीएल-12 (IPL-12) में यह 11वें मैच में चौथी जीत है. इस जीत की बदौलत ही वह प्लेऑफ की रेस में बना हुआ है. अगर राजस्थान यह मैच हार जाता, तो प्लेऑफ की रेस से बाहर भी हो जाता. इस मैच के बाद उसके कोलकाता और बेंगलुरू के बराबर आठ अंक हो गए हैं. अब इन तीनों टीमों के लिए प्लेऑफ का एक ही गणित है. वह गणित यह है कि अपने तीनों मैच जीतो और दूसरों की हार की दुआ करो.
कोलकाता (Kolkata Knight Riders) ने गुरुवार को खेले गए मैच में पहले बैटिंग की. उसकी शुरुआत खराब रही और ओपनर क्रिस लिन बिना खाता खोले आउट हो गए. दूसरे ओपनर शुभमन गिल भी 14 रन ही बना सके. दबाव के इन पलों में कप्तान दिनेश कार्तिक ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 50 गेंदों पर 97 रन की नाबाद पारी खेल अपनी टीम को 175/6 के स्कोर तक पहुंचाया. हालांकि, राजस्थान के सामने यह स्कोर छोटा साबित हुआ. राजस्थान की टीम ने 19.2 ओवर में सात विकेट खोकर 177 रन बना लिए. यह कोलकाता की लगातार छठी हार है. वह इससे पहले चेन्नई से दो और बेंगलुरू, हैदराबाद और दिल्ली से एक-एक मैच हारी थी.
यह भी देखें: PHOTOS: रियान पराग ने कभी धोनी के संग फोटो के लिए किया इंतजार, अब उन्हीं के साथ खेलता है IPL
लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम ने अच्छी शुरुआत की. ओपनर अजिंक्य रहाणे (34) और संजू सैमसन (22) ने 5.2 ओवर में 53 रन की ओपनिंग साझेदारी की. सुनील नरेन ने रहाणे को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा. राजस्थान की टीम इस झटके के बाद बुरी तरह लड़खड़ा गई. उसने एक समय 98 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे. इस नाजुक वक्त पर 17 साल के रियान पराग ने 31 गेंद पर 47 रन की बेहतरीन पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिला दी.
यह भी पढ़ें: World Cup 2019: वर्ल्ड कप खेलने जा रही हर टीम में है बड़ी कमजोरी, विराट भी परेशान
रियान पराग को जोफ्रा आर्चर (27 रन, 12 गेंद), श्रेयस गोपाल (18 रन, 9 गेंद) और स्टुअर्ट बिन्नी (11 रन, 11 गेंद) का भी अच्छा साथ मिला. आर्चर ने 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का जमाकर मैच खत्म किया. इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर का यह आईपीएल-12 में आखिरी मैच था. वे इसके बाद स्वदेश लौट जाएंगे. कोलकाता की ओर से पीयूष चावला ने तीन विकेट और सुनील नरेन ने दो विकेट लिए.
वरुण एरॉन को इस मैच का प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 20 रन दिए और दो विकेट भी झटके. एरॉन ने एक मेडन ओवर भी फेंका. वरुण एरॉन का यह आईपीएल के मौजूदा सीजन में सिर्फ दूसरा मैच था. उन्होंने पहला मैच दो अप्रैल को बेंगलुरू के खिलाफ खेला था. वे उस मैच में विकेट नहीं ले सके थे.