दुबई: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टॉप टीमें चेन्नई सुपरकिंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस 19 सितंबर से शुरू होने वाले दुनिया के सबसे मशहूर टी20 लीग के लिए शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंची.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 




इन तीनों टीमों ने अपनी रवानगी की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई की टीम ने रवाना होने से पहले चेन्नई में संक्षिप्त अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया. वह ऐसा करने वाली अकेली टीम थी.


 




आरसीबी के कप्तान विराट कोहली बीसीसीआई के सभी नियमों का पालन करते हुए अपनी खुद की व्यवस्था से मुंबई से सीधे दुबई पहुंचे। उन्होंने भी वहां पहुंचने के बाद टीम होटल से फोटो साझा की है. विराट ने लिखा है, 'हैलो दुबई.'
 



किंग्स इलेवन पंजाब, राजस्थान रायल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमें गुरुवार को यूएई पहुंच गई थीं सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें जल्द यूएई पहुचेंगी.
(इनपुट-भाषा)

LIVE TV