Anil Ambani Networth: कर्ज कम होते ही अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयरों में जान आ गई है. जान भी ऐसी की कंपनी के शेयर गिरते बाजार में रॉकेट बने हुए हैं.
Trending Photos
Reliance Power Share: बीते हफ्ते जोरदार तेजी के बाद जब सितंबर महीने के आखिरी कारोबारी दिन में शेयर बाजार खुला तो खुलते ही 700 अंक लुढ़क गया. साढ़े 11 बजे तक सेंसेक्स में 1000 अंकों की गिरावट आ चुकी थी. मार्केट ओपन होते ही 30 शेयरों वाला BSE 700 अंक गिर गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी 140 अंक गिर गया. हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सेंसेक्स गिरकर 85,207 अंक पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 25,967.20 पर गिर गया. गिरते बाजार में जहां बड़े-बड़े शेयर धराशायी हो गए अनिल अंबानी का पावर शेयर दनादन भाग रहा है.
अनिल अंबानी के शेयर का कमाल
गिरते बाजार के बीच भीअनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस पावर, रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर के शेयरों में तेजी दिख रही है. शुरुआती कारोबारी में ही रिलायंस पावर के शेयर +4.57% की तेजी के साथ 48.48 पर पहुंच गया. बीते 9 कारोबारी दिनों से रिलायंस पावर के शेयर रॉकेट बने हुए है. आरपावर के शेयरों में अपर सर्किट लग रहे हैं. शुक्रवार को जो शेयर 46.36 रुपये पर बंद हुआ था , सोमवार को मार्केट ओपन होने के साथ ही 48.48 रुपये पर पहुंच गया.
रिलायंस इंफ्रा भी दिखा रहे कमाल
अनिल अंबानी की इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के शेयर भी कमाल दिखा रहे हैं. रिलायंस इंफ्रा के शेयर सोमवार को शुरुआती कारोबार में ही 1.5% से अधिक तेजी के साथ 333.65 रुपये पर पहुंच गए. इस तेजी के साथ ही मार्केट कैप 13,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया. बता दें कि रिलायंस इंफ्रा का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 350.90 रुपये है.
कहां से मिली गुड न्यूज
कर्ज मुक्त होते ही रिलायंस पावर को ऑर्डर मिलने लगे हैं. जिसके बाद से आरपावर के शेयर लगातार अपर सर्किट पर लग रहे हैं. हाल ही में रिलायंस पावर की सब्सिडियरी कंपनी रोजा पावर ने सिंगापुर स्थित लेंडर वर्डे पार्टनर्स को 850 करोड़ रुपये के कर्ज का भुगतान समय से पहले कर दिया. कंपनी ने विदर्भ इंडस्ट्रीज पावर के लिए गारंटर के जुड़ी 3872 करोड़ रुपये की देनदारी पूरी कर ली. कंपनी को हाल ही में 500 मेगावाट बैटरी स्टोरेज का आर्डर मिला है. निवेशक आरपावर में अपना निवेश बढ़ा रहे हैं. जिसका फायदा कंपनी के शेयर को मिल रहा है. हाल ही में कलकत्ता हाईकोर्ट ने दामोदर घाटी निगम के साथ 780 करोड़ के विवाद मामले में अनिल अंबानी की कंपनी के पक्ष में फैसला सुनाया. इन सबका फायदा कंपनी को मिल रहा है. कर्ज को कम कर अब अनिल अंबानी कंपनी के विस्तार पर फोकस कर रहे हैं. हाल ही उन्होंने ईवी सेक्टर में प्रवेश की बात कही. कंपनी ने नया वेंचर भी शुरू किया.