नई दिल्ली: महेंद्र सिंह धोनी के सीएसके की कप्तानी छोड़ने के बाद स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया है. जडेजा की कप्तानी चेन्नई सुपर किंग्स पहला मैच केकेआर के खिलाफ हार गई. केकेआर ने मैच 6 विकेट से जीता. मैच के बाद कप्तान जडेजा ने हार की वजह बताई है. 


जडेजा ने बताई हार की वजह 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईपीएल 2022 के पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को हार का सामना करना पड़ा है. जडेजा ने हार का ठीकरा ओस के ऊपर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ओस की भूमिका अहम होगी. आप टॉस जीतकर गेंदबाजी करना चाहेंगे. पहली पारी के शुरुआती छह ओवरों में पिच पर नमी थी, लेकिन दूसरी पारी में ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो गई. बल्लेबाजी इकाई के रूप में हम साझेदारी बनाने में नाकाम रहे. इसी कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी. 


जडेजा हुए फ्लॉप 


रवींद्र जडेजा केकेआर के खिलाफ मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी में कोई भी कमाल नहीं दिखा पाए. उन्होंने बहुत ही धीमी गति से बैटिंग की. उन्होंने 28 गेंदों में 26 रन बनाए. वहीं, गेंदबाजी में वह कोई भी विकेट हासिल नहीं कर सके. जडेजा ने अपने चार ओवर के कोटे में 25 रन दिए. कप्तान के तौर पर उनका ये पहला मैच था. पूरे मैच में वह सिर्फ एक ही छक्का लगा पाए. 


पहले मैच में धोनी ने खेली आतिशी पारी 


केकेआर के खिलाफ मैच में महेंद्र सिंह अपने फॉर्म में लौट आए हैं. उन्होंने अपना पुराना फिनिशिंग टच दिखाया. पहले बल्लेबाजी करते हुए एक समय चेन्नई टीम के 61 रन पर 5 विकेट गिर. उसके बाद क्रीज पर आकर धोनी ने चेन्नई को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने 38 गेंदों में 50 रन कूटे, जिसमें एक लंबा छक्का शामिल था. आखिरी ओवर्स में धोनी ने बहुत ही विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी की. उन्होंने अपनी बैटिंग से सभी का दिल जीत लिया है. वह आईपीएल में हाफ सेंचुरी लगाने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय प्लेयर हैं. 


केकेआर ने जीता मैच 


IPL 2022 के पहले मैच में केकेआर ने सीएसके को 6 विकेट से हरा दिया. इस मैच में धोनी के अलावा सीएसके की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और इसी वजह से केकेआर ने आराम से जीत दर्ज कर ली. सीएसके ने निरंतर अंतराल पर विकेट गवांए, जिससे टीम बड़ा टारगेट खड़ा नहीं कर पाई. इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर को 132 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में केकेआर ने सिर्फ 4 विकेट खोकर इस मैच में जीत हासिल कर ली. केकेआर की ओर से अजिंक्य रहाणे ने 44 रनों की बेहतरीन पारी खेली. सीएसके की ओर से ड्वेन ब्रावो ने 3 विकेट झटके.