IPL 2024: चेन्नई सुपर किंग्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को एमएस धोनी का उत्तराधिकारी बनाया. अब आगामी IPL सीजन में धोनी टीम का नेतृत्व नहीं करेंगे. कप्तानी में अचानक हुए बदलाव के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है. इस बीच एक बड़ा सवाल ये है कि आखिर ऋतुराज गायकवाड़ को ही जिम्मेदारी क्यों सौंपी गई, क्या ये सीएसके की जल्दबाजी है या धोनी की कोई खास स्ट्रेटजी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेहद मुश्किल है धोनी की जगह लेना


एमएस धोनी की अगुवाई में पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा जमाने वाली चेन्नई का कार्यभार अब ऋतुराज गायकवाड़ के कंधों पर है. उन्होंने 2019 में सीएसके के लिए डेब्यू किया था. यह सीएसके और ऋतुराज दोनों के लिए एक बड़ा निर्णय है. एक तरफ गायकवाड़ के सामने धोनी की विरासत और एक चैंपियन टीम की बागडोर संभालने की चुनौती है, तो दूसरी तरफ सीएसके एक बार फिर 2022 वाली गलती नहीं दोहराना चाहेगी, जहां कप्तानी में फेरबदल के कारण टीम का बुरा हाल हो गया था. IPL 2022 की शुरुआत में रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया गया था, लेकिन लगातार हार के बाद इस खिलाड़ी ने इसी सीजन में ही वापस धोनी को कप्तानी सौंप दी थी. 


ये भी पढ़ें- धोनी के कप्तानी छोड़ने पर रोहित का आया रिएक्शन, सूर्या ने ऋतुराज को लेकर जताई चिंता


ऋतुराज में कितना दम


ऋतुराज गायकवाड़ की हर हरकत पर बारीकी से नजर रखी जाएगी और उसकी तुलना एक दिग्गज से की जाएगी, इसलिए इस बल्लेबाज पर भी दबाव आना लाजमी है. सीएसके ने आईपीएल 2019 में गायकवाड़ को अपने साथ जोड़ा था. उसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर टीम को कभी निराश नहीं किया. चेन्नई ने आईपीएल 2020 में एक बड़ा दांव लगाया, जब गायकवाड़ को बतौर ओपनर खेलने का मौका दिया गया. आईपीएल में डेब्यू करते हुए, सीएसके ने गायकवाड़ को छह मैच दिए और उन्होंने 51 की प्रभावशाली औसत के साथ 204 रन बनाए.


गायकवाड़ ने साल 2021 में जीती ऑरेंज कैप


गायकवाड़ ने 2021 में चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 635 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर अपना कब्जा जमाया. यह वही साल 2021 था, जब गायकवाड़ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहला शतक लगाकर सीएसके के सलामी बल्लेबाज के रूप में एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने का मुरली विजय का रिकॉर्ड तोड़ दिया था.


महाराष्ट्र में हुआ जन्म


ऋतुराज गायकवाड़ का जन्म 31 जनवरी 1997 को पुणे, महाराष्ट्र में हुआ था. गायकवाड़ ने 2016-17 रणजी ट्रॉफी सीजन में महाराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया और उसी साल अपनी लिस्ट ए और घरेलू टी20 की शुरुआत की. 2023 में, उन्हें महाराष्ट्र प्रीमियर लीग (MPL) के लिए पुणे स्थित फ्रेंचाइजी द्वारा तीन साल के लिए 14.8 करोड़ रूपए में अपने साथ शामिल किया गया. बाद में फ्रेंचाइजी का नाम पुनेरी बप्पा रखा गया और उन्होंने उद्घाटन सत्र के लिए गायकवाड़ को अपना कप्तान घोषित किया.


आईपीएल करियर में अब तक 52 मैच खेले


गायकवाड़ ने अपने आईपीएल करियर में अब तक 52 मैच खेले हैं और 39.07 की औसत के साथ 1797 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वोच्च आईपीएल स्कोर नाबाद 101 रन है. आईपीएल नीलामी 2024 में चेन्नई ने उन्हें 6 करोड़ रुपये में अपने साथ रखा. गायकवाड़ उस भारतीय टीम के कप्तान थे जिसने पिछले साल चीन के हांगझोऊ में 2022 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था. नवंबर 2023 में, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले तीन मैचों के लिए उप-कप्तान नामित किया गया था.


धोनी की जगह भरना आसान नहीं होगा


हालांकि, इस सफलता के अलावा गायकवाड़ के लिए धोनी की जगह भरना आसान नहीं होगा. सीएसके द्वारा धोनी के उत्तराधिकारी के रूप में रवींद्र जडेजा को नामित करने का एक समान प्रयास कुछ सीजन पहले विफल हो गया था. ऐसे में गायकवाड़ पर काफी दबाव होने वाला है. ये तो अब आने वाला समय ही बताएगा कि क्या गायकवाड़ वो मुकाम हासिल करने में कामयाब होंगे जो जडेजा नहीं कर सके.


ये भी पढ़ें- 'कम से कम एक मैच.. आखिरी बार तो...', धोनी के कप्तानी छोड़ने से बुरी तरह टूटे फैंस