IPL 2024: धोनी के कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा का आया रिएक्शन, सूर्यकुमार ने ऋतुराज के लिए जताई चिंता
Advertisement
trendingNow12168324

IPL 2024: धोनी के कप्तानी छोड़ने पर रोहित शर्मा का आया रिएक्शन, सूर्यकुमार ने ऋतुराज के लिए जताई चिंता

Rohit Sharma and MS Dhoni: 21 मार्च 2024, यह तारीख सीएसके फैंस के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. धोनी ने इस तारीख को चेन्नई की कप्तानी युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंप दी. फैंस को इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी का भी झटका लगा था. अब रोहित ने धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद उन्होंने रिएक्ट किया है. 

 

ms dhoni (X)

MS Dhoni Captain: आईपीएल 2024 की शुरुआत में कुछ ही घंटो का समय है. 17वें सीजन से पहले भारतीय फैंस रोहित शर्मा के जख्म से नहीं उबरे थे कि एमएस धोनी ने कप्तानी छोड़ डबल डोज दे दिया. गुरूवार को चेन्नई ने आधिकारिक तौर पर धोनी के कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया. माही ने युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ के हाथ में टीम की कमान सौंपने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस को रोहित को कप्तानी से हटाने के चलते काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. दो दिग्गज कप्तान इस आईपीएल सीजन में अगुआई करते नजर नहीं आएंगे. धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा का भी रिएक्शन देखने को मिला. 

रोहित ने लगाई इंस्टाग्राम स्टोरी

माही के कप्तानी छोड़ने के बाद रोहित शर्मा ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई. इस स्टोरी में रोहित शर्मा और एमएस धोनी अपनी-अपनी टीमों की ड्रेस में नजर आ रहे हैं. रोहित ने इस फोटो को लगाते हुए हाथ मिलाने का स्टीकर लगाकर एक इशारा भी किया है. हिटमैन की यह इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है. वहीं, ऋतुराज गायकवाड़ को टीम की कमान मिलने के बाद टी20 के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने भी उन्हें लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

आपको बड़ा गैप फिल करना है- सूर्या

सूर्यकुमार यादव ने ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर लिखा, 'इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि आपको बड़ा गैप भरना है. पर मुझे आपके कूल और शांत स्वभाव पर पूरा भरोसा है. आप अपनी टीम की लेगेसी को आगे ले जाएंगे. आपको भविष्य के लिए बहुत सारा प्यार और लक.' रोहि शर्मा की इंस्टाग्राम स्टोरी के साथ ही सूर्या भी काफी वायरल हो रहे हैं. चेन्नई की टीम गायकवाड़ की कप्तानी में 22 मार्च को आईपीएल 2024 का आगाज करेगी. 

रोहित-धोनी ने जीती 5-5 ट्रॉफी

एमएस धोनी के बाद यदि कोई बतौर कप्तान फैंस के दिलों पर राज करता है तो वो हैं रोहित शर्मा. आईपीएल 2024 से पहले मुंबई ने रोहित शर्मा के स्थान पर हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाने का फैसला किया. जिसके चलते पांड्या और फ्रेंचाइजी दोनों को ट्रोल किया गया था. धोनी और रोहित ने अपनी-अपनी टीमों को एक या दो नहीं बल्कि 5-5 आईपीएल ट्रॉफियां दिलाई हैं. 

Trending news