James Anderson : W, W, W, W, W, W... 41 की उम्र में एंडरसन का दिखा रौद्र रूप, एक मैच में झटके इतने सारे विकेट
इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेलने से पहले दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन ने अपना रौद्र रूप दिखाया. उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच में विकेटों की झड़ी लगा दी. लंकाशायर के लिए खेलते हुए नॉटिंघमशायर के खिलाफ एंडरसन ने यह करिशमाई स्पेल फेंका.
James Anderson 7 Wicket Haul : इंग्लैंड के लिए आखिरी टेस्ट मैच खेलने से पहले दिग्गज पेसर जेम्स एंडरसन ने अपना रौद्र रूप दिखाया. उन्होंने काउंटी चैंपियनशिप के एक मैच में विकेटों की झड़ी लगा दी. लंकाशायर के लिए खेलते हुए नॉटिंघमशायर के खिलाफ एंडरसन ने यह करिशमाई स्पेल फेंका. एंडरसन ने एक साल से भी अधिक समय के बाद खेले अपने इस पहले काउंटी चैम्पियनशिप मैच में 35 रन देकर 7 बल्लेबाजों का बोरिया बिस्तर बांध दिया. यह इस सीजन काउंटी चैंपियनशिप में किसी गेंदबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है. एंडरसन के इस स्पेल नॉटिंघमशायर की पहली पारी 126 रन पर ढेर हो गई. इससे पहले लंकाशायर ने पहली पारी 353-9 के स्कोर पर घोषित की थी.
एंडरसन ने किए 7 शिकार
दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एंडरसन ने नॉर्टिंघमशायर के 7 बल्लेबाजों को विकेट फेंकने पर बेबस किया. एंडरसन ने अपने तीसरे ओवर में नॉटिंघम के कप्तान हसीब हमीद को 10 रन पर आउट करके विकेट लेने का सिलसिला शुरू किया. इसके बाद के चार ओवरों में एंडरसन ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज विल यंग, विकेटकीपर जो क्लार्क, जैक हेन्स और लिंडन जेम्स को पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने लियाम पैटरसन-व्हाइट को चार रन पर आउट करके अपना छठा विकेट झटका, जिससे नॉटिंघम का स्कोर 17 ओवर में छह विकेट पर 40 रन हो गया. एंडरसन का 7वां शिकार डिलन पेनिंगटन बने, जो 3 रन के स्कोर पर कैच आउट हुए.
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगे फेयरवेल टेस्ट
12 मई, 2024 को एंडरसन ने ऐलान किया कि वह वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. एंडरसन ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा था, 'बस इतना कहना है कि लॉर्ड्स में गर्मियों का पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा. अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए 20 साल अविश्वसनीय रहे हैं. वह खेल खेल रहा हूं जिसे मैं बचपन से ही पसंद करता रहा हूं. मैं इंग्लैंड के लिए खेलना बहुत मिस करूंगा, लेकिन मुझे पता है कि यह सही समय है कि मैं पीछे हट जाऊं और दूसरों को उनके सपने साकार करने दूं, जैसा कि मैंने किया, क्योंकि इससे बड़ी कोई भावना नहीं है.'
सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट हैं नाम
एंडरसन के नाम इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उनके नाम 700 टेस्ट विकेट दर्ज हैं. भारत के खिलाफ खेली गई अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में एंडरसन ने 700 विकेट का मुकाम हासिल किया. एंडरसन दुनिया में 700 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं. वहीं, सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज हैं. मुरलीधरन (800 विकेट) और शेन वॉर्न (708 विकेट) क्रमशः पहले और दूसरे नंबर पर हैं.