सिडनी में खेले जा रहे पांचवें और निर्णायक टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए नहीं उतरे. जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी की शुरुआत की. बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने भारत को दूसरी पारी में 157 रन पर ढेर कर दिया है, जिसके बाद कंगारू टीम को सिडनी टेस्ट मैच और बॉर्डर गावस्कर सीरीज जीतने के लिए 162 रनों का टारगेट मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सिडनी टेस्ट के बीच आधी हुई भारत की ताकत


भारत की तरफ से ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में सर्वाधिक 61 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्कॉट बोलैंड ने दूसरी पारी में 45 रन देकर 6 विकेट चटकाए जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 44 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. भारत ने सुबह के सेशन में 16 रन जोड़कर 4 विकेट गंवाए. जसप्रीत बुमराह हालांकि सिडनी टेस्ट मैच के तीसरे दिन बल्लेबाजी के लिए उतरे थे, लेकिन वह शून्य के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए. भारत की जब गेंदबाजी आई तो जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में गेंद डालने नहीं उतरे.


बुमराह को अस्पताल जाना पड़ा


बता दें कि सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह को अस्पताल जाना पड़ा. सिडनी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लंच ब्रेक के बाद दूसरे सेशन के दौरान जसप्रीत बुमराह स्कैन के लिए अस्पताल चले गए. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन दोपहर के समय जसप्रीत बुमराह को अपनी ट्रेनिंग के कपड़ों में चेंजरूम से बाहर निकलते देखा गया. जसप्रीत बुमराह के साथ मेडिकल स्टाफ भी था.


जसप्रीत बुमराह 32 विकेट हासिल कर चुके


जसप्रीत बुमराह को संभावित चोट का पता लगाने के लिए स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था. फिलहाल जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. अभी तक जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर BCCI का कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह अभी तक सबसे ज्यादा 32 विकेट हासिल कर चुके हैं.


पहले भी चोटिल हो चुके बुमराह


जसप्रीत बुमराह को पीठ दर्द की शिकायत थी. यह पहली बार नहीं है जब जसप्रीत बुमराह को सीरीज के दौरान चोट लगी हो. जसप्रीत बुमराह मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के दौरान भी चोटिल हो गए थे, लेकिन जल्दी ही ठीक हो गए थे. जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में अभी तक 32 विकेट लिए हैं और वह बाकी गेंदबाजों से काफी आगे हैं.