Jos Buttler: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए मंच सज चुका है. 31 अक्टूबर को सामने आई रिटेंशन लिस्ट ने सभी को सरप्राइज कर दिया. कुछ टीमों ने उन धुरंधरों को रिलीज किया जो उनकी टीम के ट्रंप कार्ड साबित हुए थे. इस लिस्ट में एक नाम राजस्थान रॉयल्स के धाकड़ बल्लेबाज जॉस बटलर भी शामिल हैं. लेकिन मेगा ऑक्शन से पहले उन्होंने ऐसा कारनामा कर दिया है कि निश्चित तौर पर बटलर के लिए मारामारी देखने को मिलेगी. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच टी20 मुकाबले में बटलर ने एक तूफानी पारी खेली, जिसमें एक रिकॉर्डतोड़ छक्का भी देखने को मिला. इसे रिटेंशन लिस्ट देखकर गुस्से का इजहार कहें तो भी गलत नहीं होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बटलर खेली शानदार पारी


टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से बटलर इंग्लैंड टीम में नजर नहीं आए थे. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने वापसी की लेकिन पहले मैच में बटलर फुस्स साबित हुए. लेकिन दूसरे मैच में जब इंग्लैंड ने बिना खाता खोले ही अपना पहला बल्लेबाज खो दिया था तो जॉस बटलर बाजीगर साबित हुए. उन्होंने महज 45 गेंद में 83 रन की बेहतरीन पारी खेल डाली. जिसमें 8 चौके और 6 छक्के देखने को मिले. लेकिन ओवल का मैदान तब आसमान तकता रह गया जब बटलर के बल्ले से लगी गेंद मैदान से पलायन कर गई. 


बटलर ने जमाया साल का सबसे लंबा छक्का


बटलर ने इस पारी में एक रिकॉर्डतोड़ छक्का जमाया, मानों जैसे उन्होंने गुस्सा निकाल फेंका हो. कैरेबियाई कप्तान गुडाकेश मोती की गेंद पर आगे बढ़कर बाजुओं का जोर गेंद पर डाल दिया. बटलर के बल्ले से लगी गेंद मैदान से बाहर सड़कों पर मिली. उनकी हिटिंग पॉवर देख गेंदबाज भी दंग रह गया. यह छक्का 115 मीटर का था, जो इस साल का सबसे लंबा छक्का साबित हुआ. टी 20 वर्ल्ड कप में भी बटलर 104 मीटर का लंबा छक्का लगा चुके है.



मेगा ऑक्शन में 2 हफ्ते 


आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में लगभग 2 हफ्तों का समय बचा हुआ है. बटलर इससे पहले शानदार फॉर्म में हैं. ऐसे में उनपर पैसों की बारिश देखने को मिल सकती है. आरसीबी समेत कई बड़ी टीमों की नजर बटलर जैसे खूंखार ओपनर पर जमी होगी.