नई दिल्ली: हार्दिक पांड्या और केएल राहुल विवादित टिप्पणी के कारण मुश्किल में फंसे हुए हैं. दोनों खिलाड़ी फिलहाल निलंबित चल रहे हैं. इसके बावजूद लोग इन दोनों को लगातार ट्रोल कर रहे हैं. लोगों को एक ऐसा ही मौका केदार जाधव की तस्वीर ने दे दिया. उनकी इस तस्वीर पर लोगों ने कमेंट किया, ‘हार्दिक और राहुल के जख्मों पर नमक... अच्छा चाय छिड़क रहे हो.’


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया दौरे से स्वदेश बुलाए जा चुके हैं. उनकी जगह टीम में विजय शंकर और शुभमन गिल को शामिल किया गया है. इस बीच टीम इंडिया को सिडनी में खेले गए पहले वनडै मैच में हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया इसके बाद दूसरा वनडे खेलने के लिए एडिलेड पहुंची. 

यह भी पढ़ें: VIDEO: भुवी ने एडिलेड में भी किया कमाल, फिंच को सिडनी वनडे की तरह किया बोल्ड


एडिलेड पहुंचे कई खिलाड़ियों ने अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. केदार जाधव ने शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक तस्वीर ट्वीट की. इसमें तीनों क्रिकेटरों के हाथों में चाय का कप है. जाधव ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘'चाय का एक कप सब कुछ अच्छा कर सकता है!’  


 




 


केदार जाधव की इस तस्वीर पर फैन्स ने एक बार फिर से हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ट्रोल कर दिया है. केदार जाधव की इस तस्वीर एक यूजर ने लिखा कि यह हार्दिक पांड्या और केएल राहुल के जख्मों पर नमक है. 


 


 



इसी तरह एक यूजर ने लिखा कि एक कप काफी सारी चीजें खराब कर सकती है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि आखिरकार अब भारतीय टीम में अब कॉफी प्रतिबंधित हो गई है. एक अन्य ने लिखा, ‘सीखो, पांड्यो कुछ सीखो.’ 
 




 


एक यूजर ने पूछा कि क्या यह ट्वीट हार्दिक पांड्या और केएल राहुल को निशाना बनाने के लिए किया गया है. वहीं एक प्रशंसक ने लिखा कि भाई कॉफी को जितना नजरअंदाज कर सकते हो, उतना करो. कॉफी से जिंदगियां बर्बाद होती हैं.