VIDEO: भुवी ने एडिलेड में भी किया कमाल, फिंच को सिडनी वनडे की तरह किया बोल्ड
भुवनेश्वर कुमार ने एरोन फिंच को एडिलेड वनडे में ठीक वैसे ही बोल्ड किया जैसे सिडनी में आउट किया था.
- एडिलेड में भुवी ने फिंच को किया बोल्ड आउट.
- इससे पहले सिडनी वनडे में भी किया था बोल्ड
- दोनों ही बार इन्स्विंगर पर बीट हुए फिंच
Trending Photos
)
एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टीम इंडिया के लिए एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार ने पहला विकेट लिया. मैच के पहले छह ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने कोई विकेट नहीं गंवाया था. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच और एलेक्स कैरी विकेट बचाने पर जोर दे रहे थे और संभालकर रन बना रहे थे. लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने एक बार फिर टीम इंडिया को पहला विकेट दिलाया. भुवी ने एक बार फिर, एडिलेड में भी, फिंच को ठीक वैसे ही आउट किया जैसे उन्होंने सिडनी वनडे में आउट किया था.