Pakistan Cricket: `RIP पाकिस्तान...`, मोहम्मद हफीज के सोशल मीडिया पोस्ट ने क्रिकेट जगत में मचाया तहलका
पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद हफीज अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसके बाद हफीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया है.
Mohammad Hafeez post: पूर्व पाकिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद हफीज अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट से सुर्ख़ियों में आ गए हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए 17 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान किया, जिसमें रिटायरमेंट वापस ले चुके मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम को भी जगह मिली है. बाबर आजम को टीम की कप्तानी मिलने के बाद पहली बार पाकिस्तान की टीम कोई सीरीज खेलेगी. इस स्क्वॉड की घोषणा होने के बाद पूर्व पाक क्रिकेटर मोहम्मद हफीज ने एक पोस्ट शेयर किया है.
T20 सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान
इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का फैसला बदलने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर और बाएं हाथ के स्पिनर इमाद वसीम की 18 अप्रैल से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान की 17 सदस्यीय टीम में वापसी हुई है. 10 दिन तक चलने वाली इस सीरीज के तीन मैच रावलपिंडी, जबकि दो मैच लाहौर में खेले जाएंगे. स्पॉट फिक्सिंग के आरोप में दोषी पाए जाने के बाद इंग्लैंड में कुछ समय के लिए जेल की सजा भी काटने वाले आमिर ने पिछला इंटरनेशनल मैच 2020 में खेला था और फिर दुनिया भर में टी20 लीग में खेलने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
इमाद वसीम ने भी तोड़ा संन्यास
स्पिन ऑलराउंडर इमाद ने नवंबर 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन बोर्ड और चयनकर्ताओं के मनाने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया. उन्होंने पाकिस्तान सुपर लीग में शानदार प्रदर्शन किया और उनकी टीम खिताब जीतने में सफल रही. मोहम्मद यूसुफ, अब्दुल रज्जाक, असद शाफिक, वहाब रियाज और बिलाल अफजल की मौजूदगी वाली चयन समिति ने उस्मान खान, इरफान खान नियाजी और स्पिनर अबरार अहमद जैसे युवा खिलाड़ियों को भी टीम में जगह दी है.
हफीज ने किया पोस्ट
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर और टीम के पूर्व डायरेक्टर मोहम्मद हफीज सिलेक्टर्स से नाखुश दिखे और उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया. हफीज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'RIP पाकिस्तान डोमेस्टिक क्रिकेट.' बता दें कि हफीज ने दिसंबर 2023 से जनवरी 2024 तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के दौरे के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के टीम डायरेक्स्टर और अंतरिम हेड कोच के रूप में काम किया. हालांकि, उन्होंने 2024 पाकिस्तान सुपर लीग की शुरुआत से कुछ दिन पहले इस पद से इस्तीफा दे दिया.
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), मुहम्मद रिजवान, उस्मान खान, इमाद वसीम, फखर जमां, मोहम्मद आमिर, सईम अयूब, शादाब खान, इरफान खान नियाजी, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, जमान खान, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद और उसामा मीर.